27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल के नये डीपी पर आज होगा फैसला

धनबाद. : कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल का अगला निदेशक (कार्मिक) कौन होगा. इसका फैसला मंगलवार (आज) को हो जायेगा. दिल्ली में आयोजित साक्षात्कार में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड की ओर से दस अधिकारियों को बुलाया गया है. इसमें बीसीसीएल सहित कोल इंडिया के सात अधिकारी व तीन निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे. […]

धनबाद. : कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल का अगला निदेशक (कार्मिक) कौन होगा. इसका फैसला मंगलवार (आज) को हो जायेगा. दिल्ली में आयोजित साक्षात्कार में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड की ओर से दस अधिकारियों को बुलाया गया है. इसमें बीसीसीएल सहित कोल इंडिया के सात अधिकारी व तीन निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे.
जीएम डॉ हरेंद्र किशोर साक्षात्कार में होंगे शामिल : बीसीसीएल डीपी के चयन को लेकर पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने पहले सात अगस्त को दिल्ली में इंटरव्यू रखा था. इस आलोक में पीइएसबी ने अधिसूचना जारी करते हुए कुल नौ अधिकारियों को साक्षात्कार में बुलाया था, इनमें कोल इंडिया से छह अधिकारी व तीन निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे. बताते हैं कि कोल इंडिया में पदस्थ महाप्रबंधक (कार्मिक) हरेंद्र किशोर ने भी डीपी पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोल इंडिया प्रबंधन ने उनका आवेदन पीइएसबी को भेजा ही नहीं. इस कारण श्री किशोर को इंटरव्यू में नहीं बुलाया गया. इसके बाद उन्होंने कोलकाता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट ने श्री किशोर को साक्षात्कार में शामिल करने का निर्देश दिया है.
सात के बजाय अब आठ को साक्षात्कार : बीसीसीएल डीपी पद के लिए साक्षात्कार के लिए पीइएसबी ने पहलेसात अगस्त की तिथि तय की थी, लेकिन कोलकाता हाइकोर्ट के आदेश के बाद साक्षात्कार की तिथि अब आठ अगस्त कर दी गयी है.
नौ की जगह अब साक्षात्कार में दस अधिकारी होंगे शामिल : सात अगस्त को होने वाले साक्षात्कार में पीइएसबी ने पहले नौ अधिकारियों को बुलाया गया, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद इसमें दस अधिकारी शामिल होंगे. इनमें डॉ हरेंद्र किशोर, के प्रवीण कुमार, राजपाल यादव, आरएस महापात्रा, इकबाल सिंह, तृप्ति पराग शॉ, विमलेंदु कुमार आदि के अलावा निजी कंपनी के तीन अधिकारी भी शामिल हैं.
अकारण साक्षात्कार में न बुलाना गलत : हाइकोर्ट
कोर्ट के अनुसार डीपी पद के लिए जो भी अर्हता है श्री किशोर उसे पूरा करते हैं, बावजूद साक्षात्कार में उन्हें न बुलाना गलत है. इन पर किसी प्रकार का कोई चार्ज भी नहीं है. हालांकि मामले में श्री किशोर ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें