21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल फेस्ट में कार्मेल स्कूल, धनबाद बना चैंपियन

धनबाद: सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ में आयोजित इंटरनेशनल फेस्ट ‘क्वेस्ट’ की जूनियर केटेगरी में कार्मेल स्कूल, धनबाद की टीम को चैंपियन घोषित किया गया. क्वेस्ट में करीब 70 टीमों ने भाग लिया था. इसमें 13 विदेशों की टीमें थीं. वहीं 30 टीमें देश के विभिन्न प्रदेशों एवं 29 टीमें लखनऊ की थी. कार्यक्रम में देश […]

धनबाद: सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ में आयोजित इंटरनेशनल फेस्ट ‘क्वेस्ट’ की जूनियर केटेगरी में कार्मेल स्कूल, धनबाद की टीम को चैंपियन घोषित किया गया. क्वेस्ट में करीब 70 टीमों ने भाग लिया था. इसमें 13 विदेशों की टीमें थीं. वहीं 30 टीमें देश के विभिन्न प्रदेशों एवं 29 टीमें लखनऊ की थी. कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, की-नोट स्पीकर भी मौजूद थे. कार्यक्रम तीन से छह अगस्त तक चला. इस दौरान क्विज, क्रिएटिव राइटिंग, डुडलिंग, जस्ट ए मिनट, मूवी मेकिंग, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, टर्न कोट, डीबेट आदि प्रतियोगिताएं हुई.
इस तरह मिले पुरस्कार : जूनियर केटेगरी में स्कूल को चैंपियंस ट्रॉफी मिली. क्रिएटिव राइटिंग में प्रथम पुरस्कार, डूडलिंग (स्केचिंग) में द्वितीय पुरस्कार मिला. इंडीविजुअल इवेंट क्रिएटिव राइटिंग में दसवीं कक्षा की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव प्रथम रहीं. वहीं डूडलिंग में नौवीं कक्षा की छात्रा द्वितीय रहीं. स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता. वहीं जूनियर एवं सीनियर टीम को मिला कर मोस्ट वर्सेटाइल टीम का भी पुरस्कार स्कूल के नाम हुआ. इवेंट में अंतरराष्ट्रीय समूह में अफगानिस्तान को पहला इनाम मिला है.
स्कूल से गयी टीम में शामिल स्टूडेंट्स
मुस्कान तुतेजा, अनुशा सिंह, तृषा सिंह, आकृति कुजूर, अंशा दुआ, तनीशा साबू, मेघा मैतीन, अनुष्का लाल, श्रेया श्रीवास्तव, रिमली दास टीम में शामिल थी. टीम के साथ शिक्षिका सोनाली सिंह भी गयी थीं.
क्वेेस्ट का टॉपिक था बायोटेक्नोलॉजी
शिक्षिका सोनाली सिंह ने बताया कि क्वेस्ट हर दो सालों में एक टॉपिक पर होता है. इस वर्ष का टॉपिक बायोटेक्नोलॉजी था. सीएमएस ग्रुप के फाउंडर प्रबंधक एवं निदेशक डॉ जगदीश गांधी एवं भारती गांधी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रमों को वेबसाइट www.livecmseducation.org पर देखा जा सकता है. सीएमएस का नाम गीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विश्व के सबसे बड़े स्कूल के रूप में दर्ज है. इसकी 22 शाखाओं में लगभग 57 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें