बाघमारा: सेामवार को बाघमारा थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन ने बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर भीमकनाली से गिरोह के सरगना 26 वर्षीय कचकचवा बढ़ई उर्फ छोटू बढ़ई उर्फ अशताफ खां को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर रथटांड़ से गिरोह के राजा खान उर्फ इलू एवं तीसरा साथी कल्लू अंसारी उर्फ हुसैन को पकड़ा. तीनों के पास से पुलिस ने एसबीआइ का एटीएम कार्ड, सोना एवं चांदी का ज्वेलर्स, चांदी की मूर्ति एवं बिरला इंश्योरेंस का बॉन्ड पेपर बरामद किया. तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि डुमरा हॉस्पिटल कॉलाेनी में एक दिसंबर की रात बीसीसीएलकर्मी प्रवीण कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के बंद आवास चोरी इसी गिरोह ने की थी. डुमरा हॉस्पिटल गेट स्थित भगवती ज्वेलर्स में गत आठ जनवरी को इसी गिरोह ने दो लाख 80 हजार रुपये का चांदी का जेवर एवं तीन लाख 55 हजार रुपये सोने के जेवरात चुरा लिये थे. इसके अलावा हरिणा काली मंदिर निवासी राजा सेनगुप्ता के बंद आवास से आठ सितंबर 2016 को हुई चोरी घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था. इसके यहां चोरी हुई सोने की चेन भी बरामद हुई है. तीनों घटनाओं में कचकचवा बढ़ई, राजा खान एंव कल्लू अंसारी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. तीनों गृहस्वामियों ने बरामद सामानों की पहचान भी कर ली है. छापेमारी में थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन, सअनि कृष्ण मुरारी सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजीव रंजन, बरोरा थाना के सअनि कृष्ण प्रसाद सिंह के साथ सशस्त्र बल भी शामिल था.
पहले भी जेल जा चुके हैं तीनों अपराधी
बाघमारा प्रभारी के अनुसार गिरोह के तीनों सदस्य पहले तीन बार जेल जा चुके हैं. गिरोह के लोग बंद आवास को ही निशाना बनाते थे. कचकचवा बढ़ई ही गिरोह का सरदार है. राजा खान एवं कल्लू अंसारी रैकी करता है.
संदेह के घेरे में ज्वेलर्स मालिक
गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद वह चोरी के जेवरात को हरिणा के ही संतोष ज्वेलर्स में बेचता था. मालिक संतोष स्वर्णकार से पूछताछ के लिए दुकान में छापेमारी की. जहां से वह फरार मिला. उसका सुराग दिल्ली में मिला.
ऐसे मिला पुलिस को सुराग
प्रवीण कुमार सिंह के यहां चोरी गये एटीएम कार्ड जो उनकी पत्नी सुनीता सिंह के नाम पर है, से कचकचवा बढई ने दो दिन पहले पैसा निकासी करने का प्रयास किया. साइबर सेल के माध्यम से आरोपी के लोकेशन का पता चला. इसी आधार पर पुलिस उसके करीब पहुंची.