धनबाद : मिशन इंद्रधनुष, जापनीज इंसेफ्लाइटिस एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बुधवार को समाहरणालय में बैठक हुई. उपायुक्त ए दोड्डे मौजूद थे. निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ सी श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के चतुर्थ फेज का चतुर्थ राउंड सात अगस्त से होगा. इस राउंड में पूर्ण प्रतिरक्षण के तहत 18,861 बच्चों का लक्ष्य है.
संपूर्ण प्रतिरक्षण के तहत 18,445 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है. सीएस ने बताया कि प्रचार–प्रसार की सामग्री प्रखंडों को उपलब्ध करायी गयी है. चार अगस्त से माइक से प्रचार होगा. सभी टीकाकरण के स्थान पर फ्लैक्स एवं पोस्टर लगाया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सहिया एवं शहरी क्षेत्रों में सेविकाओं की जिम्मेवारी दी गयी है. मौके पर सभी सीडीपीओ, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी आदि मौजूद थे.