धनबाद: गिरिडीह लोकसभा सीट के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित दो मतदान केंद्र का स्थल परिवर्तन करने पर सहमति बन गयी है. दो-तीन दिनों में नयी बूथ लिस्ट का प्रकाशन होगा. मंगलवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई एक बैठक में टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों के बदलने का प्रस्ताव रखा गया.
डीसी ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र से कुल 103 मतदान केंद्रों को बदलने का प्रस्ताव आया था. कई स्तरों पर चर्चा के बाद पांच मतदान केंद्रों के बदलने की जरूरत महसूस की गयी. इस पर वहां मौजूद गिरिडीह लोकसभा सीट के कई प्रत्याशियों एवं कई राजनीतिक दलों के नेताओं की राय ली गयी.
केवल पलमा एवं नवादा स्थित मतदान केंद्रों के बदलने पर सहमति बनी. बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय झा, आजसू के रति लाल महतो, झामुमो से कल्याण भट्टाचार्य, गिरिडीह के प्रत्याशी शिवा महतो, आप के प्रत्याशी गुरजीत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.