27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन: परिचालन बंद करने का विरोध, सड़क पर उतर कर आधी आबादी ने दिखाई ताकत

मौका था धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर बंद परिचालन के विरोध का, लेकिन आंदोलन के बहाने बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने एक तीर से कई निशाने साधे. जहां श्री महतो ने अपनी ताकत का अहसास कराया है, वहीं विरोधियों को संदेश दिया है कि जनता में उनकी लोकप्रियता कहीं से भी कमतर नहीं हुई है. रविवार […]

मौका था धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर बंद परिचालन के विरोध का, लेकिन आंदोलन के बहाने बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने एक तीर से कई निशाने साधे. जहां श्री महतो ने अपनी ताकत का अहसास कराया है, वहीं विरोधियों को संदेश दिया है कि जनता में उनकी लोकप्रियता कहीं से भी कमतर नहीं हुई है. रविवार को टाइगर फोर्स के कार्यक्रम में ढुलू महतो स्वयं शामिल नहीं थे, बावजूद पदयात्रा में शामिल भीड़ उन्हें गद्गद कर गयी.

कतरास: पदयात्रा का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो की पत्नी डॉली देवी कर रही थीं. शाम 4.15 बजे पदयात्रा भंडारीडीह से निकली. लोगों के हुजूम से थाना चौक घंटों जाम रहा. वाहनों की लंबी कतार सड़क के तीनों छोर पर लग गयी. स्टेशन परिसर में महिलाओं की पदयात्रा पहुंचने के बाद वे ट्रैक पर उतर गयीं. सभी डीसी रेल लाइन चालू करने का नारा लगा रही थीं. स्टेशन परिसर में नुक्कड़ सभा में डॉली देवी ने कहा कि रेल लाइन बंद होने से पूरे बाघमारा विस क्षेत्र के लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. मुखिया अनिता गोराईं ने कहा कि सरकार मामले में पुनर्विचार करे. पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को पता नहीं है कि नारी शक्ति घर-बाहर दोनों संभालती है. मौके पर प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, राखी अग्रवाल, गीता सिंह, ममता यादव, संगीता देवी, लीला देवी, सत्या देवी, कंचन चौरसिया, उषा देवी, सीमा देवी, किरण देवी, नेजबुन, मुनिया देवी, शबनम खातून, फूल कुमारी देवी, पार्वती देवी, दीपा देवी, फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, गुरमित सिंह, प्रिंस शर्मा, रघुनाथ हजारी, फिरोज

रजा, प्रदीप पांडे, धर्मेंद्र गुप्ता, अभिषेक साव, ललन यादव, इस्लाम अंसारी आदि मौजूद थे. संचालन कमला कुमारी ने किया.

विधायक ने कराया ताकत का अहसास : विपक्ष की बयानबाजी से आजिज आ चुके बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने अपने निजी संगठन टाइगर फोर्स के माध्यम से अपनी ताकत का अहसास कराया. महिलाओं की भीड़ देख विपक्षी दलों के होश उड़ गये हैं. इतनी संख्या में महिलाओं का जुटान करना विपक्ष के रणनीतिकारों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. भीड़ में शामिल महिलाएं पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र लेकर चल रही थीं. हाथों में तलवार, भाला, लाठी-डंडा था. कई महिलाएं हाथों में तख्तियां लिये थीं.

पुरुषों को पीछे छोड़ा : पदयात्रा में बाघमारा, महुदा, कांको, जमुआटांड़, कतरास बाजार, सोनारडीह, सिनीडीह, बरोरा, मालकेरा, अंगारपथरा, सिजुआ आदि इलाकों से हजारों की तादाद में महिलाएं भंडारीडीह सामुदायिक भवन पहुंचीं. पदयात्रा निकलने के बाद भी पीछे से महिलाओं का हुजूम आता रहा. देर संध्या तक महिलाओं का आने का सिलसिला जारी रहा. शहर के लोग भी महिलाओं की भीड़ देख गद्गद नजर आये. शहर डेढ़ घंटे तक के लिए थम-सा गया. ट्रैफिक पुलिस काे जाम हटाने में पसीने छूट गये. डीजे लगे चार वाहन चल रहे थे. चर्चा है कि 13 अगस्त को आहूत रेल चक्का जाम से पूर्व की यह झांकी थी.

पार्षद ने किया जनसंपर्क : पांच सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना रविवार को 30वें दिन भी जारी रहा. दोपहर में श्री गोस्वामी ने सोनारडीह, नीमतल्ला, तेतुलिया, बिलबेरा, भटमुड़ना में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से आंदोलन को आगे बढ़ाने में सहयोग की मांग की. पूर्व मंत्री ओपी लाल ने कहा कि यहां की जनता एक माह से आंदोलनरत है, मगर रेल, बीसीसीएल व जिला प्रशासन बात करने को तैयार नहीं हैं. यह जनहित की उपेक्षा है. श्री लाल ने सवाल किया कि ये लोग किसी अनहोनी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो जनता विद्रोह करेगी. रविदास समाज के नेता नरेश दास ने कहा कि जब तक डीसी रेल लाइन चालू नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर गुप्तेश्वर शर्मा, अजीत शर्मा, बिट्टू यादव, संजय सिंह, प्रकाश पांडे, लक्ष्मी सिंह, भोला साव, सुनील प्रसाद, सुबोध विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, श्रीकांत पांडे, धनराज राय, नित्यानंद मिश्रा, मो. आशिफ, अजय सिंह, संतोष वर्मा, मो. हमीद, विजय शर्मा, मिथिलेश सिंह, विनोद नापित, मो. हारुण रशीद, नसीरूद्दीन खान, शंकर दास, जितेंद्र चौधरी, मो. तनवीर, मो. जमील, सुरेश दास, मदन मोहन पांडे, परमेश्वर राम, रामचंद्र दास, उपेंद्र ठाकुर, योगेंद्र गुप्ता, इरफान खान, बद्री साव, बबलू मिश्रा, अशोक चौरसिया आदि मौजूद थे. वहीं स्टेशन परिसर में चल रही कतरास विकास मंच की प्रार्थना सभा रविवार को 38वें दिन भी जारी रही. सभा में आस-पास के मुहल्लाें व कॉलोनियों के लोग जुट रहे हैं. मौके पर मीरा देवी, अंजू देवी, महेश सिंह, प्रकाश सिंघानिया, सोमेन पाल, सुरेश चौधरी, शकील अहमद, एनपी सिंह, रंजन रविदास, संतोष रवानी, मनोहर माखन, सुमित दास, राजेश रविदास आदि मौजूद थे.

संसद में राकांपा रखेगी मुद्दा : राकांपा के जिला महासचिव बृज बिहारी सिंह ने सांसद तारिक अनवर को पत्र भेजकर डीसी रेल लाइन के मुद्दे को संसद में उठाने की मांग की है. सांसद ने आश्वस्त किया है कि इस मुद्दे को एक अगस्त उठायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें