22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसानी से साफ होनेवाले कंबल देगा रेलवे

धनबाद. ट्रेनों में कंबलों के गंदे होने की शिकायतों से परेशान भारतीय रेलवे ने कंबलों के ज्यादा बार धुलने और मौजूदा कंबलों को चरणबद्ध तरीके से डिजाइनर एवं हल्के कंबलों से बदलने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है. इसके अलावा इस्तेमाल किये हुए कंबलों को फिर से इस्तेमाल किये जाने से पहले नियमित […]

धनबाद. ट्रेनों में कंबलों के गंदे होने की शिकायतों से परेशान भारतीय रेलवे ने कंबलों के ज्यादा बार धुलने और मौजूदा कंबलों को चरणबद्ध तरीके से डिजाइनर एवं हल्के कंबलों से बदलने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है. इसके अलावा इस्तेमाल किये हुए कंबलों को फिर से इस्तेमाल किये जाने से पहले नियमित रूप से साफ किया जायेगा.

यद्यपि कंबलों को हर एक या दो महीने के भीतर धोने का निर्देश है, लेकिन हाल में कैग की एक रिपोर्ट में कंबलों की दयनीय हालत को रेखांकित किया गया जो यहां तक कि छह महीने से नहीं धुले थे. हालांकि, अब जल्द ही ट्रेनों में बदबूदार कंबल गुजरे समय की बात हो सकते हैं. रेलवे ने राष्ट्रीय फैशन डिजाइन संस्थान (निफ्ट) को कम उन वाले हल्के कंबल बनाने का काम सौंपा है. पतले, सामान्य पानी से धुलने लायक कंबलों का परीक्षण भी मध्य रेलवे जोन में पायलट परियोजना के तौर पर किया जा रहा है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य ट्रेनों में हर यात्रा के दौरान साफ लिनन के साथ धुले हुए कंबल मुहैया कराना है. फिलहाल लिनन के 3.90 लाख सेट रोजाना मुहैया कराये जाते हैं.

धनबाद स्टेशन में सीनियर डीसीएम ने कैटरिंग व्यवस्था का किया निरीक्षण
धनबाद. कैटरिंग व्यवस्था में सुधार के लिए रविवार को धनबाद स्टेशन सहित पूरे इसीआर जोन में कॉमर्शियल विभाग की ओर से विशेष जांच अभियान चलाया गया. धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने धनबाद स्टेशन के एक एक स्टॉल व फूड प्लाजा का निरीक्षण किया. इस दौरान कमसम फूड प्लाजा के किचेन गंदगी मिलने पर तीन हजार रुपया जुर्माना किया गया. उसे हिदायत दी गयी कि खाना साफ-सुथरे स्थान पर बनायें और गंदगी से बचायें. सीनियर डीसीएम दोपहर को अचानक धनबाद स्टेशन पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक के सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. खाने के सामान, फ्रीज की जांच की गयी. पानी, खाने के पैकेट की एक्सपायरी तिथि देखी. यह भी देखा कि खाद्य पदार्थ रेलवे के मानक के अनुरूप हैं कि नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें