27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरभ साव हत्याकांड: हत्या के आरोपी को आधी रात में ढूंढ़ने सड़क पर निकली जनता, दुकान में छुपा मिला तो की पिटाई

झरिया: झरिया के सौरभ साव (18) हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों में से तीन पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं. जहां मुख्य आरोपी सुमित साव उर्फ कारू को आम जनता ने देर रात शहर से ढूंढ निकाला, वहीं विकास साव व सोनू उर्फ काना ने अपने अभिभावकों की उपस्थिति में थाना में सरेंडर किया. चौथा […]

झरिया: झरिया के सौरभ साव (18) हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों में से तीन पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं. जहां मुख्य आरोपी सुमित साव उर्फ कारू को आम जनता ने देर रात शहर से ढूंढ निकाला, वहीं विकास साव व सोनू उर्फ काना ने अपने अभिभावकों की उपस्थिति में थाना में सरेंडर किया. चौथा आरोपी संटी राउत फरार है.

सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्र नाथ राय रविवार को आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद थाना लाये. यहां तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है. शनिवार की रात नौ बजे झरिया की गुप्ता बिल्डिंग के पास आरोपियों ने कोयरीबांध निवासी रामचंद्र साव के पुत्र सौरव साव की हत्या चाकू मार कर कर दी थी. रामचंद्र साव की लिखित शिकायत पर रविवार को झरिया थाना में कांड संख्या-172/17 पर धारा 302, 34 भादंवि के तहत सुमित साव उर्फ कारू, विकास साव, संटी राउत व सोनू उर्फ काना पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित साव उर्फ कारू को जेल भेज दिया है.

पूछताछ में स्वीकारा हत्या का आरोप : सौरभ साव की हत्या के बाद कोयरीबांध के लोग आक्रोशित हो उठे. लोग रात में ही आरोपियों की खोज में निकल पड़े. ढूंढने के क्रम में सब्जी पट्टी के अंदर की एक दुकान में सुमित साव उर्फ कारू छुपा हुआ मिला. लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसकी दम भर पिटाई करने के बाद झरिया थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्र नाथ राय ने सुमित से हत्या के बारे में पूछताछ की. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
विश्वास का खून : सुमित ने बताया कि उस पर दर्ज केस उठाने के लिए वह सौरभ साव को विश्वास में लेकर उसके घर से सब्जी पट्टी आया था. यहां समझाने पर सौरभ ने विरोध किया. इसपर उसने धारदार चाकू से सौरभ पर वार किया और राजा तालाब की ओर भाग गया. वहां से सब्जी पट्टी के अंदर की एक दुकान में आकर बैठ गया. उसने पुलिस को बताया कि वह दो भाइयों में छोटा है. झरिया के गुजराती स्कूल में कक्षा आठ तक पढ़ा है. वर्ष 2016 में उसने कोयरीबांध निवासी विक्की साव के घर में चोरी की थी. चोरी के आरोप में बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह में 12 दिन रह चुका है. वहीं उसे नशा की लत लगी. बताया कि मृतक के पिता रामचंद्र साव ने वर्ष 2016 में उस पर छेड़खानी व धमकी देने का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस को लेकर गुस्सा : सौरभ साव का शव पोस्टमार्टम के बाद झरिया पुलिस ने रविवार को उसके परिजन को सौंप दिया. घर पर शव आते ही आसपास की भीड़ उमड़ पड़ी. कोयरीबांध स्थित घर पर मां रंजना देवी, बहन सलोनी कुमारी, पिता रामचंद्र साव व भाई श्याम सागर साव का रो-रो कर बुरा हाल था. रंजना देवी रोते हुए कह रही थी, ‘पुलिस पहले आरोपियों पर कार्रवाई की रहती तो मेरे लाल की जान बच जाती. पुलिस की शिथिलता के कारण अपराध बढ़ रहा है.’ परिजनों के बिलखने से माहौल गमगीन हो गया था. वहां खड़े लोगों की आंखें भर आयीं. अंतिम संस्कार आज मोहलबनी घाट पर कर दिया गया. मुखाग्नि उसके बड़े भाई श्याम सागर साव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें