धनबाद : कैंपस से सटे रास्ता सहित अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर लाहबनीवासी फिर आंदोलित हो गये हैं. पूर्व में दी गयी चेतावनी के अनुरूप लाहबनीवासी शुक्रवार को आइआइटी आइएसएम के धैया स्थित दो नंबर गेट के पास आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. यह आंदोलन मुख्य रूप से अतुल आनंद झा, ओम प्रकाश शर्मा, जूजू राय, मोहन कुमार व प्रवीण झा के नेतृत्व में हो रहा है. हालांकि इस आमरण अनशन की अधिकृत जानकारी आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को नहीं दी गयी है.
Advertisement
रास्ते को ले लाहबनीवासी आंदोलित
धनबाद : कैंपस से सटे रास्ता सहित अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर लाहबनीवासी फिर आंदोलित हो गये हैं. पूर्व में दी गयी चेतावनी के अनुरूप लाहबनीवासी शुक्रवार को आइआइटी आइएसएम के धैया स्थित दो नंबर गेट के पास आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. यह आंदोलन मुख्य रूप से अतुल आनंद झा, ओम प्रकाश […]
बेखबर हैं कुल सचिव : इस संबंध में आइआइटी आइएसएम के कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि कौन और किसलिए अनशन पर बैठा है इसकी जानकारी अधिकृत रूप से प्रबंधन को अब तक नहीं है. वैसे अगर पीके राय कॉलेज होकर रास्ता देने की मांग है तो यह मुद्दा आइआइटी आइएसएम प्रबंधन के बजाय जिला प्रशासन के समक्ष उठानी चाहिए.
क्या हैं मांगें
सामाजिक दायित्व के तहत रानीबांध से लेकर पीके राय कॉलेज भाया लाहबनी अप बाउंड्री 40 फीट पीछे करते हुए रास्ता का निर्माण करवाये.
लाहबनी वासियों को दुर्गा मंदिर जाने का रास्ता उपलब्ध कराया जाये व बंद किये गये रास्ते को तत्काल खुलवाया जाये.
गंदा पानी लाहबनी व रानीबांध में न बहाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement