28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष को वाक ओवर मिलने से रोक रहा विधायक ढुलू का टाइगर फोर्स

डीसी रेल लाइन. समरेश-धर्मजीत सिंह ने भंडारीडीह से निकली पदयात्रा, उमड़ी भीड़ डीसी रेल लाइन बंदी के खिलाफ अनवरत चल रहे आंदोलन से सरकार के खिलाफ हो रही किरकिरी का खामियाजा विधायक ढुलू महतो न भुगते, इसलिए उनका निजी संगठन टाइगर फोर्स मैदान पर उतरा हुआ है. वह लगातार कार्यक्रम कर रहा है. जिलाध्यक्ष धर्मजीत […]

डीसी रेल लाइन. समरेश-धर्मजीत सिंह ने भंडारीडीह से निकली पदयात्रा, उमड़ी भीड़

डीसी रेल लाइन बंदी के खिलाफ अनवरत चल रहे आंदोलन से सरकार के खिलाफ हो रही किरकिरी का खामियाजा विधायक ढुलू महतो न भुगते, इसलिए उनका निजी संगठन टाइगर फोर्स मैदान पर उतरा हुआ है. वह लगातार कार्यक्रम कर रहा है. जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह इसकी अगुआई कर रहे हैं और पूर्व विधायक समरेश सिंह को साथ-साथ रखा जा रहा है.
इस तरह से विपक्ष को वाकओवर लेने नहीं दिया जा रहा है.
कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ टाइगर फोर्स ने शुक्रवार को विशाल पदयात्रा निकाली. पदयात्रा भंडारीडीह सामुदायिक भवन से निकल कर थाना चौक होते हुए सूर्य मंदिर कतरी नदी किनारे पहुंची. इसके बाद वापस सब्जी पट्टी, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन परिसर पहुंची. पदयात्रा में कुछ देर तक पूर्व मंत्री समरेश सिंह साथ चले. इसके बाद कमान फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने संभाल ली. डीसी रेल लाइन चालू करो के नारे के साथ पूरा इलाका गूंज रहा था.
पदयात्रा के कारण कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग, कतरास थाना चौक पर जाम लग गया. स्टेशन परिसर में नुक्कड़ सभा में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नौजवानों का यह जनसैलाब सिर्फ और सिर्फ रेल की मांग कर रहा है. बुजुर्गों से नहीं युवाओं के आंदोलन से ही मांग पूरी होती है. यह पदयात्रा एक झांकी है. 30 जुलाई को महिलाएं पदयात्रा कर नारी अपना शक्ति दिखायेगी.
पार्षद का महाधरना 28 वें दिन जारी : स्टेशन रोड में चल रहे पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना शुक्रवार को 28वें दिन जारी रहा. पार्षद ने कहा कि हमारा आंदोलन एक माह का होने काे है. इससे हमारी ताकत कई गुणा बढ़ गयी है. महाधरना में बलराम हरिजन, सच्चिदानंद सिंह, शिवेश विश्वकर्मा, उमेश ऋृषि आदि थे. इधर, स्टेशन परिसर में कतरास विकास मंच की प्रार्थना सभा शुक्रवार को 36वें दिन जारी रही. सभा में आस-पास की कॉलोनी-मुहल्लों की महिलाएं टोली बनाकर पहुंची. सभा में मीरा देवी, अंजू देवी,
राकेश शर्मा, पुष्कर पटवारी, महेश शर्मा, कैलाश विजन, विनय कृष्ण गुप्ता, मंटू कुम्हार, अमित यादव, प्रवीण चौथानी, सुरेश चौटालिया, राजेश खंडेलवाल, मनोहर माखन, उपेंद्र ठाकुर,महेश पासवान, गजेंद्र यादव, देवाशीष मुखर्जी, दामजी भाई, उमा गोयल, राजेंद्र केसरी, मो मुख्तार आदि थे.
रेल रोको आंदोलन को फेस करने तैयार रहे विभाग : धर्मजीत
फोर्स के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि फोर्स चरणबद्ध आंदोलन जारी है. गरीबों के पेट पर किसी कीमत पर लात मारने नहीं दिया जायेगा. रेल प्रशासन को हमारी मांग को मानना ही पड़ेगा. अगर मांग नहीं मानी गयी तो चक्का जाम आंदोलन तय है. पदयात्रा में गुरमित सिंह, विजय तुलस्यान, सूर्यदेव मिश्रा, रघुनाथ हजारी, मनोज लाला, मनोज गुप्ता, इसलाम अंसारी, पंकज गुप्ता, अभिषेक साव, प्रिंस शर्मा, प्रदीप पांडे, अभिषेक सिन्हा, भरत शर्मा, अमान कुरैशी, ललन यादव, दान सिंह, फिरोज रजा, मंजर आलम, बबलू मिश्रा, मासूम खान, धर्मेंद्र गुप्ता, अरुण सिंह, वशिष्ठ चौहान, इम्तियाज अंसारी, सुनील चौधरी, मृत्युंजय पांडेय, प्रेम महतो आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें