वारदात. निरसा के कमारडीह गांव में महिला का शव मिलने से सनसनी
निरसा थाना क्षेत्र के कमारडीह गांव में विवाहिता राखी मंडल(28) की हत्या कर शव को गांव के सरकारी कुआं में फेंक दिया गया है. वह बुधवार की रात लगभग दो बजे से घर से लापता थी. उसका शव शुक्रवार की सुबह निकाला गया.
निरसा बाजार : महिला के पति मणिराम मंडल ने पत्नी का रहस्यमय ढंग से गायब होने की शिकायत शुक्रवार को निरसा पुलिस से की है. पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के भेज दिया. महिला की कमर में ईंट बांधकर कर शव को कुआं में गिराया गया था. उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं. मृतका के मायके वाले हटिया रांची के ओवरिया गांव से निरसा पहुंच गये हैं. उन्होंने पुलिस से ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि ससुराल वाले हत्या के आरोप से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि गांव के ही एक युवक ने एक माह पूर्व राखी के साथ छेड़छाड़ किया था. उसी ने हत्या की है.
छेड़छाड़ करने वाले युवक की है करतूत : पति
आरोपी के ससुरालवाले भी दोषी : परिजन
कमर में ईंट बांध कर शव को कुआं में गिराया
क्या है मामला
मणिराम का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ 20 जून 17 को इसी गांव में रहने वाले तापस भंडारी ने छेड़छाड़ किया था. इस मामले में उसकी पत्नी राखी ने निरसा थाना में तापस के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. मणिराम ने बताया कि बुधवार की देर रात उसकी पत्नी शौच के बाद बरामदे में जाकर सो गयी. सुबह उठने पर उसे गायब पाया. मणिराम के अनुसार तापस ने उसे गायब कर दिया और हत्या कर कुआं में फेंक दिया. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इस संबंध में निरसा थानेदार परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि मामला हत्या का है. अभी तक शिकायत नहीं मिली है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतका के शरीर पर कई जख्म मिले हैं.
क्या कहते हैं मृतक के मायके वाले
मृतका के भाई संतोष नायक ने कहा कि उसकी बहन को उसके पति मणिराम मंडल, भैंसुर आलोक मंडल एवं छेड़छाड़ का आरोपी तापस भंडारी ने हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया. उसने कहा कि जब से तापस ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी, तभी से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. हाल में उसके पति व भैंसुर सहित अन्य ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था.