27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

0-जेआरडीए ने प्रभावितों की सूची मांगी

0-जेआरडीए ने प्रभावितों की सूची मांगी0 अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के 992 परिवारों को शिफ्ट करने का लक्ष्य वरीय संवाददाता4धनबादराज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर जेआरडीए के आरएंडआर कृष्ण कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े महाप्रबंधकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री कुमार ने […]

0-जेआरडीए ने प्रभावितों की सूची मांगी0 अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के 992 परिवारों को शिफ्ट करने का लक्ष्य वरीय संवाददाता4धनबादराज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर जेआरडीए के आरएंडआर कृष्ण कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े महाप्रबंधकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री कुमार ने प्रभावित 992 परिवारों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने को कहा ताकि उसका मिलान जेआरडीए की सूची से करके उनलोगों को पुनर्वासित किया जाये. महाप्रबंधकों ने इसके लिए कम से कम 10 दिनों का समय मांगा. श्री कुमार ने कहा कि बेलगढ़िया में 992 आवास तैयार है और राज्य सरकार ने अति अग्निप्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों का अविलंब पुनर्वास करने का निर्देश दिया है. बैठक में बीसीसीएल के लोदना, कुजामा, आरओसीपी, घनुडीह, कुस्तौर, कुइयां कोलियरी से जुड़े महाप्रबंधक एवं पदाधिकारी मौजूद थे. 96 में 17 परिवार बेलगढ़िया शिफ्ट : जेआरडीए के आरएंडआर ने बताया कि 96 परिवारों को आवास आवंटन के कागजात दिये गये थे उनमें 17 परिवार शिफ्ट कर गये हैं. बाकी के परिवार भी अगले दो-तीन दिनों में शिफ्ट कर जायेंगे. वहां शिफ्ट होने वाले परिवारों को 10-10 हजार रुपये भी दिये जा रहे हैं. उन सभी लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. स्वरोजगार के लिए लोन आदि की भी बाद में व्यवस्था की जायेगी. एसएचजी ग्रुप भी बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें