धनबाद : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में धनबाद जेल में बंद शूटर चंदन सिंह उर्फ रोहित को एक दिन के लिए रिमांड पर देने का आदेश गुरुवार को दिया. सरायढेला थानेदार और केस के आइओ निरंजन तिवारी ने कोर्ट में आवेदन देकर पूछताछ […]
धनबाद : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में धनबाद जेल में बंद शूटर चंदन सिंह उर्फ रोहित को एक दिन के लिए रिमांड पर देने का आदेश गुरुवार को दिया. सरायढेला थानेदार और केस के आइओ निरंजन तिवारी ने कोर्ट में आवेदन देकर पूछताछ के लिए दो दिनों के लिए रिमांड पर देने का आग्रह किया था. आइओ का तर्क था कि केस के संबंध में आरोपी से पूछताछ जरूरी है. कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर देने का आदेश दिया.
पुलिस संभवत: शुक्रवार को चंदन को जेल से रिमांड पर लायेगी. चंदन को जौनपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर धनबाद लाया गया है. चंदन को 24 जुलाई को धनबाद जेल भेजा गया था.
संजय सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में जेल में बंद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में जमानत अर्जी दायर की. जमानत अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार को होगी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनोज सिन्हा बहस करेंगे. ज्ञात हो कि संजय सिंह की जमानत अर्जी पूर्व में सीजेएम की अदालत खारिज कर चुकी है. 28 जून 17 को केस के आइओ निरंजन तिवारी ने संजीव सिंह (विधायक), डब्लू मिश्रा, धनजी उर्फ धनंजय सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, संजय सिंह व शूटर अमन सिंह के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दायर किया है. संजय सिंह 30 मार्च 17 से जेल में बंद है. 21 मार्च 17 को अपराधियों ने स्टील गेट सरायढेला के समीप घटना को अंजाम दिया था.
पिंटू की जमानत अर्जी खारिज
नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में जेल में बंद जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में हुई. अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जया कुमार ने बहस की. जबकि अभियोजन से लोक अभियोजक टीएन उपाध्याय ने जमानत का जोरदार विरोध किया. अदालत ने उभय पक्षों की दलील सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी. विदित हो कि निचली अदालत ने जैनेंद्र सिंह की जमानत अर्जी 5 जुलाई को खारिज कर दी थी. पुलिस ने उसे 30 मार्च 17 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.