15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर चौथी गर्भवती महिला हेपेटाइटिस से ग्रसित

हेपेटाइटिस के लक्षण व बचाव के उपाय लक्षण : पीलिया हो जाना. आंख पीला हो जाना. पेशाब का रंग भूरा या पीला हो जाना. बुखार लगना. भूख नहीं लगना. पेट में अक्सर दर्द रहना. बचाव : संक्रमित महिला पुरुष से संबंध बनाने में सावधानी बरतें. कंडोम का प्रयोग करें. संक्रमित निडल के प्रयोग से बचें. […]

हेपेटाइटिस के लक्षण व बचाव के उपाय

लक्षण : पीलिया हो जाना. आंख पीला हो जाना. पेशाब का रंग भूरा या पीला हो जाना. बुखार लगना. भूख नहीं लगना. पेट में अक्सर दर्द रहना.
बचाव : संक्रमित महिला पुरुष से संबंध बनाने में सावधानी बरतें. कंडोम का प्रयोग करें. संक्रमित निडल के प्रयोग से बचें. संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनायें. हेपेटाइटिस के टीका लगवायें.
धनबाद : हेपेटाइटिस गंभीर बीमारी बन चुकी है. जागरूकता के अभाव में जब लोगों को यह बता चलता है, तब तक मामला गंभीर हो जाता है. देश में चार प्रतिशत गर्भवती माताएं हेपेटाइटिस से ग्रसित होती हैं. इन महिलाओं को हेपेटाइटिस सी अधिक होती है. यह जानलेवा है. उक्त बातें गुरुवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर फिजिशियन डॉ जी चटर्जी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीता हाजरा ने हाजरा नर्सिंग होम में पत्रकारों से कही. हेपेटाइटिस को पांच श्रेणियों (ए, बी, सी, डी व इ ) में बांटा गया है.
यह प्रमुखत: दूषित खाद्य पदार्थ, संक्रमित ब्लड व सूई से होता है. ए और इ दूषित खाने व पीने से होता है, जबकि बी, सी और डी संक्रमित ब्लड व सुई से होता है. सबसे ज्यादा मरीज बी श्रेणी के आते हैं, इस बीमारी का सबसे खतरनाक स्टेज सी श्रेणी है. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सी श्रेणी के हेपेटाइटिस ज्यादा होने की आशंका रहती है. मौके पर मेयर आॅर्गेनिक के जेडएम पार्थो तिवारी, राजीव रंजन सिंह आदि उपस्थित थे.
संक्रमित प्रसूता भी करा सकती है स्तनपान : डॉ चटर्जी व डॉ हाजरा ने कहा कि हेपेटाइटिस से संक्रमित प्रसूता को लेकर कई बार मरीज सवाल करते हैं कि वह स्तनपान कराये अथवा नहीं. ऐसी माताएं अपने बच्चों को स्तनपान करा सकती हैं, लेकिन उससे पहले बच्चे को हेपेटाइटिस का टीका लगायें. प्रसूता के स्तन में कोई कट या जख्म है, तो उन्हें नहीं पिलाना चाहिए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel