धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार कोे बिना अनुमति के एक छात्र नेता के प्रवेश को लेकर काफी हंगामा हुआ. मामले में प्रभारी प्राचार्य डॉ.मीना श्रीवास्तव ने गेट पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड को काफी खरी खोटी सुनायी. साथ ही उसकी शिकायत उसके उच्च अधिकारी से करने की चेतावनी भी दी. प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कॉलेज होने की वजह से गार्ड को विशेष हिदायत है कि बिना इजाजत के किसी ऐसे पुरुष को अंदर न आने दें.
इसके बाद भी छात्र नेता अपनी कार के साथ कैंपस में घुस आया आैर इधर-उधर घूम रहा था. छात्राओं ने शिकायत की तो प्राचार्य ने छात्र नेता को बाहर निकलवा दिया. मामले में दो गार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया है, लेकिन इस आशय की पुष्टि प्राचार्य ने नहीं की है. सीसीटीवी कैमरे में भी छात्र नेता की गतिविधियां कैद हो गयी हैं.