यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बढ़ाये हैं दोनों ट्रेनों के फेरे
हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के पांच-पांच फेरे बढ़े
सिकंदराबाद-दरभंगा- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के नौ-नौ फेरे बढ़े
धनबाद : रेलवे की अोर से यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन को विस्तार मिला है. यह ट्रेन पांच-पांच फेरे अौर लगायेगी. गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अतिरिक्त नौ-नौ फेरे बढ़ाये गये हैं. हालांकि धनबाद होकर चलने वाली यह ट्रेन डीसी रेल लाइन बंद होने के कारण गोमो से गया-किऊल के रास्ते आना-जाना कर रही है.
गौरतलब है कि पूर्व में यह दोनों ट्रेनें रद्द थीं. यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए इसे इसी माह शुरू किया गया था. यात्रियों को फिर से परेशानी न हो इसके लिए उसे फिर से विस्तार दिया गया. गाड़ी संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल 03, 10, 17, 24 एवं 31 अगस्त (गुरुवार) को हैदराबाद से 21:30 बजे खुलकर तीसरे दिन 17.30 बजे रांची होते हुए रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20, 27 अगस्त और 03 सितंबर,2017 (रविवार) को रक्सौल से 01:30 बजे खुलकर दूसरे दिन 23:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोच हैं. गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 01,05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 अगस्त (मंगलवार एवं शनिवार) को सिकंदराबाद से 22:00 बजे खुलकर तीसरे दिन 13:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 04, 08,11, 15, 18, 22, 25, 29 अगस्त तथा 01 सितंबर (शुक्रवार एवं मंगलवार) को दरभंगा से सुबह पांच बजे खुलकर दूसरे दिन 22:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इसमें 22 कोच होंगे.
बोकारो-रांची पैसेंजर आज से चलने लगेगी : धनबाद-चंद्रपुरा लाइन के बंद रहने के कारण बंद पड़ी धनबाद-रांची डीसी पैसेंजर (58033/34) की सेवा गुरुवार से शुरू हो रही है. ट्रेन संख्या 58033 बोकारो से प्रतिदिन सवा नौ बजे दिन में खुलेगी अौर दोपहर 12:30 बजे रांची पहुंचेगी. रांची से ट्रेन संख्या 58034 दोपहर बाद 3:45 बजे खुलेगी अौर शाम 6:50 बजे बोकारो पहुंचेगी.
बोकारो से यह ट्रेन 58014 बनकर हावड़ा के लिए शाम सवा सात बजे खुलेगी अौर चंद्रपुरा, तालगड़िया, आद्रा होकर हावड़ा जायेगी व हावड़ा से आयेगी. इस ट्रेन में एसी व स्लीपर कोच की सुविधा यात्री को बोकारो से मिलेगी. इस ट्रेन के चलने से हावड़ा व आद्रा के अलावा बोकारो सहित अन्य जगह जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा . वहीं रांची से बोकारो के बीच यह ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों पर रुकने के कारण छोटे स्टेशन जानेवाले यात्रियों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा.
29 से साप्ताहिक चलेगी कामख्या एक्सप्रेस : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के बंद होने की वजह से रद्द किये गये रांची-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन फिर से परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस का परिचालन शनिवार 29 जुलाई से व गाड़ी संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन रांची से रविवार 30 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह ट्रेन 27 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग महुदा-जमुनियाटांड़-आसनसोल होकर आयेगी व जायेगी. यह ट्रेन साप्ताहिक बनकर चलेगी.