इस संबंध श्री अहमद ने बताया कि अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा भुगतान के बाद भी जो लोग जमीन खाली नहीं कर रहे थे, वैसे लोगों से जमीन खाली करायी गयी है.
कई लोगों ने रोड किनारे की सरकारी जमीन पर घर बना लिया है, उन्हें भी हटाया जा रहा है. ऐसे लोगों को सिर्फ मकान बनाने का पैसा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग एनएचएआइ द्वारा सिक्स लेनिंग के लिए चिह्नित जमीन को जल्द खाली कर दें नहीं फिर प्रशासन अपना काम करेगा. अधिग्रहीत जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा.