वर्ष 2017 में ब्लैक स्पॉट पर कोई बड़ी सड़क दुर्घटना नहीं हुई है. धनबाद शहर में स्टील गेट, लुबी सर्कुलर रोड, डीसी आवास के सामने छह रंबल स्ट्रीप बनाये गये हैं. सड़क दुर्घटना रोकथाम में रंबल स्ट्रीप कारगर साबित हो रहे हैं. घनी आबादी में सड़क पर रंबल स्ट्रीप बन जाने से वाहनों की स्पीड काफी धीमी हो जा रही है. सड़क निर्माण वाली जगह व डायवर्सन पर भी बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाया गया है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है.
Advertisement
छह माह में 182 सड़क दुर्घटनाएं, 90 की मौत
धनबाद: जिले में जनवरी से जून तक सड़क दुर्घटना के 182 मामले दर्ज किये गये हैं. 90 लोगों की मौत हुई है, जबकि 117 लोग जख्मी हुए हैं. यह स्थिति तब है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में कई ठोस उपाय किये […]
धनबाद: जिले में जनवरी से जून तक सड़क दुर्घटना के 182 मामले दर्ज किये गये हैं. 90 लोगों की मौत हुई है, जबकि 117 लोग जख्मी हुए हैं. यह स्थिति तब है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में कई ठोस उपाय किये गये हैं. सड़क सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंड के अनुरूप जिले में एनएच में चार ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं.
चारों ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये गये हैं. विगत पांच वर्षों में इन चार जगहों पर ही सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं. तोपचांची मोड़, मैथन टॉल प्लाजा से समेकित चेकपोस्ट, बरवाअड्डा में जोड़ापीपर व किसान चौक को ब्लैक स्पॉट माना गया है.
ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए कई उपाय किये गये. इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं. रंबल स्ट्रीप, चेवलॉन बोर्ड, कोलुजन बोर्ड, सोलर बिलिंगटर बनाया गया है.
सड़क सुरक्षा पर एडीजी ने एसएसपी के साथ की वीसी
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किये जा रहे उपायों पर एडीजी अभियान राज कुमार मल्लिक ने बुधवार को सभी जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ वीसी की. धनबाद से वीसी में एसएसपी मनोज रतन चोथे व ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की मौजूद थे. एडीजी को बताया गया कि धनबाद में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किये गये हैं. सड़क सुरक्षा के लिए आगे और क्या-क्या योजना है. कहा गया कि पिछले साल की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement