जब उसने घर पहुंचाने की बात कही तो अजय ने उसे और उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने लड़की का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर लिया है, जो कांके(रांची) बताया जा रहा है. इधर, छात्रा के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी राजू और सूरज को हिरासत में लिया है.
दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अजय के दोस्त हैं और छात्रा अजय के साथ है. बता दें कि छात्रा चार दिनों पूर्व अपने घर से एक फीस देने के नाम पर एक हजार रुपये लेकर निकली थी, फिर नहीं लौटी. शनिवार को पहले उसने परिजनों को फिर पुलिस को फोन कर आपबीती सुनायी. छात्रा पीके रॉय कॉलेज में पढ़ती है.