आरोप है कि लड़की को बहला-फुसलाकर तीन-चार माह पहले विपिन ने अगवा कर लिया था. इसी दौरान लड़की का अश्लील फोटो खींच लिया. पुलिस में केस नहीं हुआ था, लेकिन पुलिस दबिश के कारण वह सरेंडर कर गया. लड़की भी अपने घर चली गयी. लड़की की शादी बिहार में तय हुई है. लड़की पक्ष से लड़के को तिलक-दहेज भी दिया गया.
विपिन ने लड़का को गलत मैसेज भेजकर लड़की के बारे में शिकायत की. अंतत: लड़की की शादी टूट गयी. लड़की की मां का आरोप है कि एक लाख रुपये की रंगदारी मांग कर रहा है. पैसे नहीं देने पर फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है.