Advertisement
मुराइडीह-बेहराकूदर पीडीएस दुकान में हंगामा
बरोरा. बाघमारा प्रखंड की मुराइडीह तथा बेहराकूदर पीडीएस दुकान में दो माह से राशन नहीं देने से क्षब्ध कार्डधारियों ने बुधवार को दोनों पीडीएस दुकान के समक्ष हंगामा किया. वे दोनों पीडीएस दुकान के लाइसेंस को रद्द करने की मांग कर रहे थे. मुराइडीह में हंगामा : मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी स्थित पीडीएस दुकानदार रामइकबाल प्रसाद […]
बरोरा. बाघमारा प्रखंड की मुराइडीह तथा बेहराकूदर पीडीएस दुकान में दो माह से राशन नहीं देने से क्षब्ध कार्डधारियों ने बुधवार को दोनों पीडीएस दुकान के समक्ष हंगामा किया. वे दोनों पीडीएस दुकान के लाइसेंस को रद्द करने की मांग कर रहे थे.
मुराइडीह में हंगामा : मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी स्थित पीडीएस दुकानदार रामइकबाल प्रसाद ने कुछ कार्डधारियों द्वारा राशन नहीं देने की शिकायत करने पर कार्ड फाड़ दिया और दुर्व्यवहार किया. इसके खिलाफ कार्डधारियों ने हंगामा किया. सूचना पाकर प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया दुकान पहुंची. शिकायत पर दुकानदार के साथ तीखी बहस हुई. प्रमुख ने दुकानदार पर कारवाई करने की मांग की. इसके बाद उप प्रमुख ममता सिंह, बीडीओ गिरिजनंद किस्कू, जेएसएस परशुराम सिंह, पंसस बलिराम चौहान, मुखिया प्रतिनिधि मोहन महतो, नवीन सिंह आदि पीडीएस दुकान पहुंचे और कार्डधारियों की शिकायत सुनी. शिकायत लेकर वरीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया. शिकायतकर्ता में तेतरी देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, अाराधना कुमारी, अनिता देवी, पिंकी देवी, पूनम देवी, समुद्री देवी, मंजू देवी, शकुंतला देवी, कारी देवी शामिल हैं. इधर, पीडीएस दुकानदार रामइकबाल प्रसाद का कहना है कि साजिश के तहत लगातार मुझे परेशान किया जा रहा है.
बेहराकूदर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन : बेहराकूदर बस्ती स्थित महिला कल्याण समिति पीडीएस दुकान में दर्जनों कार्डधारी महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पीडीएस दुकान बंद थी. महिलाओं का आरोप था कि पीडीएस महिला दुकानदार काफी मनमानी करती हैं. राशन कम देती हैं. इससे तंग आकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा. महिलाओं ने दुकान को रद्द करने की मांग की. सूचना पाकर मुखिया उमा देवी ने आंदोलनकारी महिलाओ को सुचारू रूप से राशन वितरण कराने तथा वरीय अधिकारियो को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद महिलाएं शांत हुईं. शिकायत करने वालो में मीना देवी, राखी देवी, गुलाबी देवी, कर्मी देवी, गीता देवी, रीता देवी, पूजा देवी, सुमित्रा देवी, पेमिया देवी, सरिता,रेखा, सुशीला, वीणा, रेशमी आदि है. मुखिया ने बताया कि महिला कल्याण समिति पीडीएस दुकान के संचालनकर्ता संगीता देवी तथा एक अन्य पीडीएस दुकानदार अशोक दास की दुकान की काफी शिकायत मिल रही है. पूरी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जायेगी.
बरखास्तगी की अनुशंसा की जायेगी : बीडीओ
बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू ने कहा कि कार्डधारियो की शिकायत सही पायी गयी है. इससे पूर्व में भी इस यहां से शिकायत मिली है. वरीय अधिकारियों से पीडीएस दुकान के लाइसेंस को रद्द करने तथा जांच कर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement