इसी आलोक में विजिलेंस के अधिकारी सजय सिंह व अन्य अधिकारी जांच करने पहुंचे थे. टीम ने सबसे पहले एरिया कार्यालय में जाकर संबंधित रजिस्टरों की जांच की. उसके बाद हाजिरी फरजीवाड़ा के आरोपी अजय सिंह का तबादला आदेश पत्र कोलियरी पीओ आरके शर्मा से लिया. जब्त रिकार्ड अपने साथ ले गयी.
Advertisement
फरजी हाजिरी मामले की जांच को पहुंचा विजिलेंस
बोर्रागढ़: पीबी एरिया की बोर्रागढ कोलियरी में मजदूरों की फरजी हाजिरी बनाने के मामले की जांच करने बुधवार को विजिलेंस की टीम बोर्रागढ़ कोलियरी पहुंची. इस दौरान टीम मजदूरों का हाजिरी रजिस्टर, फॉर्म बी, बत्ती रजिस्टर व इडीपी को भेजे जाने वाले रजिस्टर को जब्त कर अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि टाइम […]
बोर्रागढ़: पीबी एरिया की बोर्रागढ कोलियरी में मजदूरों की फरजी हाजिरी बनाने के मामले की जांच करने बुधवार को विजिलेंस की टीम बोर्रागढ़ कोलियरी पहुंची. इस दौरान टीम मजदूरों का हाजिरी रजिस्टर, फॉर्म बी, बत्ती रजिस्टर व इडीपी को भेजे जाने वाले रजिस्टर को जब्त कर अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि टाइम कीपर अजय सिंह के खिलाफ जमसं नेता गया प्रताप सिह ने वर्ष 2016 मार्च में मजदूरों का गलत ढंग से हाजिरी बनाने का आरोप लगाते हुए विजिलेंस से शिकायत की थी.
क्या है मामला : मार्च 2016 में बोर्रागढ़ कोलियरी में कार्यरत राजकुमार (पंप ऑपरेटर) काम पर नहीं आया था. इसके कारण हाजिरी व बत्ती रजिस्टर में उक्त कर्मी की हाजिरी नहीं बनी थी. लेकिन, टाइम कीपर अजय सिंह ने इडीपी विभाग को भेजने वाले फॉर्म पर राजकुमार की हाजिरी बना दी थी. उसमें उक्त कर्मी को ड्यूटी पर रहने की बात दर्शायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement