Advertisement
बच्चे की जान लेने की कोशिश करने वालों को 10 साल कैद
धनबाद: जान मारने की नीयत से आठ साल के दिनेश कुमार की गरदन में रस्सी बांध कर पानी भरे हौज में डालने के मामले में मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तेरह जनार्दन सिंह ने तोपचांची थाना क्षेत्र के तांतरी निवासी बबलू सोनार को भादवि की धारा 379 में एक वर्ष व भादवि की […]
धनबाद: जान मारने की नीयत से आठ साल के दिनेश कुमार की गरदन में रस्सी बांध कर पानी भरे हौज में डालने के मामले में मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तेरह जनार्दन सिंह ने तोपचांची थाना क्षेत्र के तांतरी निवासी बबलू सोनार को भादवि की धारा 379 में एक वर्ष व भादवि की धारा 307 में दस वर्ष कैद व पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. दोनों सजाएं एक साथ चलेगी. अदालत ने सजायाफ्ता को जेल भेज दिया.
बबलू सोनार 23 फरवरी 09 को 11 बजे दिन में बालेश्वर सोनार के आठ वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार को बेर खिलाने के लिए घर से ले गया. शाम चार बजे जब बच्चा घर नहीं लौटा, तब उसके माता-पिता खोजबीन करने लगे. पता चला कि घर के पीछे वाटर बोर्ड के हौज में दिनेश अचेत पड़ा हुआ है. उसके सोने की चेन व चांदी का लॉकेट गायब था. जब दिनेश होश में आया तब उसने बताया कि बबलू ने उसकी सोने की चेन और चांदी के लॉकेट को काट लिया है. पीड़ित के पिता बालेश्वर सोनार ने तोपचांची थाना में बबलू के खिलाफ कांड संख्या 23/09 भादवि की धारा 307, 379 दर्ज कराया.
भोजपुरी गायक भरत शर्मा कोर्ट में नहीं हुए हाजिर : आयकर विभाग में रिटर्न दायर करने में की गयी गड़बड़ी के एक मामले की सुनवाई मंगलवार को अवर न्यायाधीश एमके त्रिपाठी की अदालत में हुई. अदालत में अभियोजन की ओर से कोई गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. आरोपित भोजपुरी गायक भरत शर्मा अदालत में गैर हाजिर थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने दंप्रसं की धारा 317 का आवेदन दायर किया.
सुरेश सिंह हत्याकांड में हुई सुनवाई : कोयला व्यवसायी व कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड की सुनवाई मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सोलह धनंजय कुमार की अदालत में हुई. अदालत में प्रमोद लाला हाजिर थे. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद मोनू सिंह को अदालत में उपस्थापन कराया. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 16 अगस्त 17 मुकर्रर कर दी. ज्ञात हो कि 7 दिसंबर 2011 को सुरेश सिंह की हत्या धनबाद क्लब में कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement