धनबाद: स्वच्छ भारत अभियान से धनबाद रेल मंडल भी जुड़ा है. सफाई के लिए झाड़ू उठाने वालों में इसके भी अधिकारी हैं. रेलवे ने तो ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ का स्लोगन भी दिया हुआ है. लेकिन रेल कॉलोनियों की हालत बताती है कि सफाई के मामले में रेलवे की स्थिति ठीक नहीं है. इस संवददाता ने डीएस कॉलोनी का मुआयना किया और पाया कि वहां की स्थिति नारकीय है. कभी भी बीमारी फैल सकती है.
हर तरफ गंदगी: रेलवे की डीएस कॉलोनी में लगभग 700 क्वार्टर हैं. आबादी लगभग तीन हजार है. जहां-तहां गंदी पसरी है. कूड़ा फेंकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. कूड़ेदान में कूड़ा भरा पड़ा है, लेकिन उठाने वाला कोई नहीं है. नालियां जाम हैं. चारों तरफ झाड़-झंखाड़ उग अाये हैं.
चल रहा विशेष ड्राइव
कॉलोनियों में गंदगी है. बरसात भी शुरू हो गयी है. लेकिन एक जुलाई से विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है. कॉलोनी में पूरी सफाई की जायेगी. जहां तक नियमित सफाई की बात है तो सफाई कर्मचारियों की भारी कमी है. इस कारण भी परेशानी हो रही है.
डॉ बीके सिंह, सीएमएस, धनबाद रेल मंडल