धनबाद: धनबाद मंडल कारा में गुरुवार की शाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने छापामारी की. कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. डेढ़ घंटे तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने एक-एक वार्ड की तलाशी ली. लेकिन खैनी, गुटखा व सिगरेट के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा.
छापामारी का नेतृत्व एसपी हेमंत टोप्पो कर रहे थे. छापामारी में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव व एएसपी राजाराम प्रसाद, धनबाद इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे, निरसा थानेदार राम प्रवेश कुमार समेत आध दर्जन थानेदार बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.
पुलिस टीम कोर्ट रोड में गाड़ी खड़ी कर पैदल ही कारा में घुसी. कारा में छापामारी टीम के घुसते ही हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी टुकड़ों में बंटकर अलग-अलग वार्डो की तलाशी ली. कारा अधीक्षक सुधीर चंद्र झा, जेलर मो इजराइल समेत कर्मचारी भी तलाशी अभियान में पुलिस टीम के साथ थे. सूचना थी कि जेल में मोबाइल से बाहर के लोगों से बातचीत करायी जा रही है.