Advertisement
अब कतरास-धनबाद सड़क पर खतरा
डीजीएमएस व बीसीसीएल की रिपोर्ट में तेजी से आग और गैस फैलने की बात इंद्रजीत पासवान सिजुआ : भूमिगत आग के कारण धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन पर परिचालन बंद किये जाने के बाद अब कतरास-धनबाद मार्ग काे भी खतरा है. सड़क के किनारे आग और गैस तेजी से फैल रही है. डीजीएमएस (डायरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस सेफ्टी) […]
डीजीएमएस व बीसीसीएल की रिपोर्ट में तेजी से आग और गैस फैलने की बात
इंद्रजीत पासवान
सिजुआ : भूमिगत आग के कारण धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन पर परिचालन बंद किये जाने के बाद अब कतरास-धनबाद मार्ग काे भी खतरा है. सड़क के किनारे आग और गैस तेजी से फैल रही है. डीजीएमएस (डायरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस सेफ्टी) और बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के सर्वे विभाग की रिपोर्ट की मानें, तो अंगारपथरा के समीप आग सड़क से मात्र 150-200 मीटर की दूरी पर. पांडेडीह में यह 20-25 मीटर की दूरी पर पहुंच चुकी है. यदि जल्द इस दिशा में कार्यवाही नहीं की गयी, तो जानमाल के नुकसान की भी आशंका है. डीजीएमएस व बीसीसीएल की यह रिपोर्ट गुरुवार को सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक एके दत्ता को मिली. विभागीय सूत्रों की माने, तो प्रभावित इलाकों के आसपास 50 मिलियन टन कोयला मौजूद है.
एके दत्ता कहते हैं, ‘डिस्ट्रिक्ट बोर्ड रोड तेजी से आग और गैस की चपेट में आ रहा है. दोनों किनारों पर दर्जनों बीसीसीएल आवास के साथ बस्तियां भी स्थित हैं. इन्हें खाली कराने की दिशा में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.’
डीसी रेललाइन के बाद सड़क पर संकट
बीसीसीएल व जिला प्रशासन ने डेंजर जोन में रह रहे लोगों से अविलंब इलाका खाली कराने के लिए कमर कस ली है. झरिया एक्शन प्लान के तहत कुल 95 बस्तियों व काॅलोनियों को चिह्नित किया गया है.
इन्हें हर हाल में यहां से हटा कर सुरक्षित स्थान पर बसाना सबसे बड़ी चुनौती है. डीजीएमएस तथा बीसीसीएल के सर्वे विभाग ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि इन इलाकों के नीचे आग और गैस तेजी से फैल रही है. कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इतनी बड़ी आबादी को सुरक्षित स्थान पर बसाना न सिर्फ कंपनी, बल्कि जिला व राज्य सरकार के लिए भी सिरदर्द साबित होगा.
सड़क डायवर्ट करना ही एकमात्र विकल्प बचा है. सबसे पहले असुरक्षित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाना कंपनी और भारत सरकार का उद्देश्य है.
एके दत्ता, महाप्रबंधक, सिजुआ क्षेत्र
डेंजर जोन में रहनेवालों को हटाने की कवायद
विस्थापित होगी हजारों की आबादी
डायवर्सन पर मंथन कर रहा बीसीसीएल
क्षेत्र में 50 मिलियन टन कोयला मौजूद
विकल्प
1. बीसीसीएल डायवर्सन पर काम कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि नयी सड़क पंजाबी मोड़ से डायवर्ट कर तेतुलमारी में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास मिलायेगी. हालांकि इससे कतरासवासियों को कोई फायदा नहीं होगा.
2. मालकेरा भेलाटांड़ कपूरिया मोड़ है. यह सड़क बोकारो-धनबाद मार्ग पर
मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement