धनबाद : पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 140 ओटी असिस्टेंट, टेक्नीशियन, नर्स, वार्ड ब्वाॅय को हटाये जाने के बाद अस्पताल की स्थिति और खराब हो गयी है. तीमारदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. मरीजों को वाहन से परिजनों को खुद उतारना पड़ रहा है. अस्पताल के अंदर जाकर स्ट्रेचर चलाकर लाना पड़ रहा है. यहां से फिर रेडियोलॉजी के लिए ले जाना पड़ रहा है. परिजन ही स्लाइन की बोतल पकड़ कर चल रहे हैं. अचानक से इतने कर्मियों को बैठाने से काम-काज प्रभावित हो रहा है. यहां आने वाले लोग सरकार व प्रबंधन को कोस रहे हैं.
Advertisement
परिजन ठेल रहे स्ट्रेचर, पकड़ रहे स्लाइन की बोतल
धनबाद : पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 140 ओटी असिस्टेंट, टेक्नीशियन, नर्स, वार्ड ब्वाॅय को हटाये जाने के बाद अस्पताल की स्थिति और खराब हो गयी है. तीमारदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. मरीजों को वाहन से परिजनों को खुद उतारना पड़ रहा है. अस्पताल के अंदर जाकर स्ट्रेचर चलाकर लाना पड़ रहा […]
दृश्य एक : रेडियोलॉजी विभाग
यहां सड़क दुर्घटना में टुंडी की कविता कुमारी शाम चार बजे पीएमसीएच पहुंची. कोई वार्ड ब्वाॅय नहीं मिला. खुद से परिजन मरीजों को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. यहां डॉक्टर ने एक्स रे को लिखा. गांव-घर से आयी महिलाएं स्ट्रेचर ठेलकर रेडियोलॉजी विभाग पहुंचीं. इस दौरान भारी परेशानी उन्हें उठानी पड़ी.
दृश्य दो : इमरजेंसी वार्ड
पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में दुर्घटना में घायल महिला रेखा को कोई देखने-उठाने वाला नहीं है. वाहन से निकाल कर खुद परिजन डॉक्टर के पास ले गये. यहां से स्ट्रेचर से मरीज को वार्ड में ले गये. यहां बेड में लिटाया. परिजन बार-बार मदद के लिए कर्मचारियों को खोजते रहे, लेकिन यहां कोई भी वार्ड ब्वाॅय नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement