राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने उठाया मामला
Advertisement
होली के दिन भी सफाई मजदूरों की हाजिरी
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने उठाया मामला धनबाद : नगर निगम में होली के दिन भी सफाई मजदूरों की हाजिरी बनायी गयी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय प्रसाद कुशवाहा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह खुलासा किया. उन्होंने कहा कि निगम में सफाई के नाम पर जनता के पैसे की लूट मची […]
धनबाद : नगर निगम में होली के दिन भी सफाई मजदूरों की हाजिरी बनायी गयी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय प्रसाद कुशवाहा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह खुलासा किया. उन्होंने कहा कि निगम में सफाई के नाम पर जनता के पैसे की लूट मची है. होली डे के दिन भी मजदूरों की फर्जी हाजिरी बनायी जा रही है. मामला झरिया अंचल के वार्ड नंबर 38 का है. राइट टू इंफॉरमेशन (आरटीआइ) के तहत झरिया अंचल के अधिकारी से लेबर की उपस्थिति पंजी की प्रति मांगी गयी थी. अधिकारी ने जो जवाब दिया है उसमें साफ तौर पर होली के दिन व उसके बाद के दिन की हाजिरी को दर्शाया गया है.
जबकि झरिया अंचल के वार्ड नंबर 43 में होली के दिन मजदूरों को अनुपस्थित दिखाया गया है. मांग की गयी कि झरिया अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ जो दोषी हैं उन्हें बरखास्त किया जाये. प्रेस कांफ्रेंस में विनय सैनी, पिंकु खत्री, उमेश गोस्वामी, अशोक यादव, किरण यादव, शिवशंकर नाथ दिनकर, मंटू बाल्मिकी, सहजादा खाना, प्रभु नोनिया, आरएस शर्मा, आनंत गोप,अरविंद कुमार आदि थे.
होली के दिन सफाई मजदूर नहीं आये थे
होली के दिन सफाई मजदूर नहीं आये थे. अगर होली के दिन की भी हाजिरी बनी है तो निश्चित रूप से गलत हुआ है. अंधेरे में रखकर मुझसे हस्ताक्षर करवाया गया है. मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए.
जय कुमार, पार्षद, वार्ड नंबर 38
रविवार व छुट्टी में सफाई कराने का प्रावधान है. होली के दिन मजदूरों ने काम किया है या नहीं, इसकी जांच करायी जायेगी. अगर पदाधिकारी दोषी होंगे तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
प्रदीप कुमार प्रसाद, अपर नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement