भूली : गोंदूडीह परियोजना विद्युत कार्यालय में छोटकी बौआ, कोल डंप और मल्लाह बस्ती के स्थानीय लोगों ने बिजली की चरमराती हालत के विरोध में रविवार को अभियंता कार्यालय का घेराव किया. बिजली की समस्या के समाधान पर अभियंता द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर लोग इतने उग्र हो गये की अभियंता के साथ धक्का-मुक्की […]
भूली : गोंदूडीह परियोजना विद्युत कार्यालय में छोटकी बौआ, कोल डंप और मल्लाह बस्ती के स्थानीय लोगों ने बिजली की चरमराती हालत के विरोध में रविवार को अभियंता कार्यालय का घेराव किया. बिजली की समस्या के समाधान पर अभियंता द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर लोग इतने उग्र हो गये की अभियंता के साथ धक्का-मुक्की पर उतारू हो गये. हालांकि भीड़ में शमिल कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.
उपरोक्त बस्तियों में पिछले छह माह से बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय है. लोगों का कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण हमारे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ठीक से नहीं हो पा रही है. लोग रात जाग कर गुजार रहे हैं. लोगों ने बिजली में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
स्थानीय लोगों ने कहा
विद्यानाथ झा : पिछले छह महीने से बिजली-पानी के लिए यहां के लोग परेशान हैं. प्रबंधक और जिम्मेवार अधिकारियों को समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. मजदूर पानी खरीद कर पी रहे हैं.
संजय निषाद : छोटकी बौआ, कोल डंप और मल्लाह बस्ती के नागरिक बिजली और पानी के लिए परेशान हैं. प्रबंधन सुविधा देने के बदले सिर्फ मजदूरों को बरगला रहा है.
राजू रजक : सुविधा मांगने पर प्रबंधन तरह-तरह के बहाने बना रहा है. मजदूरों की हालत बिना बिजली बद से बदतर होती जा रही है.
ब्रह्मदेव यादव (मुखिया) : इंजीनियर आैर मैनेजर ने आश्वासन दिया है कि ट्रांसफॉर्मर बन कर तैयार हो गया है. सोमवार से बिजली की समस्या से निजात मिल जायेगी.