गोधर: डीएवी कुसुंडा के छात्र शशिभूषण ने गुदड़ी में लाल के कहावत को चरितार्थ किया है. शशिभूषण ने सीबीएसई बारहवी साइंस की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव हासिल किया.
दसवीं की परीक्षा में भी शशिभूषण ने दस सीजीपीए अंक प्राप्त किया था. पिता अरुण कुमार सिंह सिंदरी स्थित जिंदल कंपनी में एक मामूली वेतन पर काम करते हैं.
गोधर कुर्मीडीह में निवास करनेवाला यह परिवार खपड़ैल मकान में रह अपना जीवन यापन करता है. शशिभूषण ने सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य यूएस पांडेय को दिया है. उसने कहा कि उसका सपना आइएएस ज्वाइन कर देश की सेवा करना है.