आरोप है कि बस्ती के सहदेव महतो ने मोटर चलाने का जिम्मा लेकर पानी टंकी के रूम की चाबी अपने पास रख ली है. कुछ दिन पूर्व हरिजन टोला की महिलाएं जब पानी लेने गयीं, तो सहदेव ने उन्हें रोक दिया. आरोप है कि अक्सर टंकी में पानी भरकर नहीं रखा जाता है. सहदेव की मां व्यवहार छुआछूत वाला होता है. पानी के लिए कई बार झंझट भी हो चुका है. तीन दिन से टंकी में ताला लगा है. महिलाओं ने जब घर जाकर चाबी मांगी, तो उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया गया. हरिजन टोला के ग्रामीण विधायक ढुलू महतो के आवास गये, तो उन्होंने सहदेव को फोन कर मोटर चालू करने का निर्देश दिया. जब महिलाएं सहदेव के घर चाबी मांगने गयीं, तो परिवार वालों ने टाल-मटोल कर चाबी घर पर नहीं होने की बात कही.
Advertisement
महुदा में दलितों को पानी लेने से रोका
महुदा. तेतुलिया बस्ती के कुछ दबंगों ने दलित समुदाय के लोगों को टंकी से पानी लेने से रोक दिया है. बस्ती स्थित टंकी में तीन दिनों से ताला जड़ा है. गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. तेतुलिया बस्ती व हरिजन टोला में तनाव का माहौल है. टोला के ग्रामीणों का आरोप है […]
महुदा. तेतुलिया बस्ती के कुछ दबंगों ने दलित समुदाय के लोगों को टंकी से पानी लेने से रोक दिया है. बस्ती स्थित टंकी में तीन दिनों से ताला जड़ा है. गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. तेतुलिया बस्ती व हरिजन टोला में तनाव का माहौल है. टोला के ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ढुलू महतो के मद से निर्मित डीप बोरिंग की पानी टंकी से कुछ दबंग लोग कई दिनों से पानी नहीं लेने दे रहे हैं. टंकी गांव में पानी की समस्या दूर करने के लिए बनवायी गयी थी.
मुखिया ने पुलिस को कराया अवगत : थक-हारकर ग्रामीण तेतुलिया दो के मुखिया आदर कुमार मिश्रा के पास गये और मामले की जानकारी दी. श्री मिश्रा भी ग्रामीणों के साथ सहदेव महतो के घर जाकर चाबी मांगे, मगर उसने देने से इनकार कर दिया. तब श्री मिश्रा ने मामले की पूरी जानकारी भाटडीह ओपी को दी. मुखिया आदर कुमार मिश्रा ने बताया कि सहदेव महतो के साथ कुछ अन्य दबंग व्यक्ति हरिजन टोला के लोगों को दबाना चाह रहे हैं. वे दलितों को पानी नहीं लेने देते हैं. कहते हैं कि हरिजन टोला के लोग दूसरी जगह पानी लें.
क्या कहा सहदेव महतो ने : पूरे मामले पर सहदेव महतो ने कहा कि चाबी उनके पास थी. झगड़ा-झंझट के चलते कुछ दिन पहले ही हमने चाबी पंचायत समिति सदस्य रूमा देवी के पति हराधन ग्याली को दे दी है. जब हराधन ग्याली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गांव के ही रामरतन महतो की पुत्री की शादी है. उन्हें चाबी दी गयी है. उनके घर बहुत लोग आयेंगे, पानी की आवश्यकता होगी.
इधर, भाटडीह ओपी प्रभारी अमरेश सोलंकी ने कहा िक तेतुलिया दो के मुखिया से जानकारी मिली है. शनिवार को मामले की जांच करूंगा.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्य निरीक्षक रामनाथ ने कहा है िक यह योजना विधायक मद से दी गयी है. मामले में मैं कोई कार्रवाई नहीं कर सकता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement