धनबाद: लंबे समय से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में चल रही हड़ताल का कोई समाधान नजर नहीं आते देख बीएसएस महिला कॉलेज की छात्रओं के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया.
कॉलेज की छात्रओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त से मिला और ज्ञापन देकर वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद स्थानीय गांधी सेवा सदन में छात्रओं के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उनके कॉलेज में चल रही हड़ताल के कारण स्नातक पार्ट वन, टू तथा थ्री का नामांकन व रजिस्ट्रेशन फॉर्म अभी तक भराना भी शुरू नहीं हुआ. यही नहीं स्नातक पार्ट थ्री की छात्रओं का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 24 मार्च भी खत्म हो गयी.
शीघ्र विलंब शुल्क दो सौ रुपये के साथ फॉर्म भरने की तिथि भी खत्म हो जायेगी. दिसंबर 2013 से कॉलेज में चल रही हड़ताल से उनका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. जब तक उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, वे कॉलेज के आगे चादर बिछाकर पढ़ाई करेंगी. अगर 30 मार्च तक उनके मामले में कोई निर्णय नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगी. प्रतिनिधिमंडल में स्वाती आनंद, मीना कुमारी झा, अपराजिता, अनुराधा, अर्चना आदि शामिल थीं.