आज बैंक मोड़ थाना से एक पुलिस अफसर को बयान लेने मिशन अस्पताल भेजा गया. पुलिस घटना के बारे में पप्पू के परिजन से जानकारी लेना चाहती है. हालांकि देर शाम तक बयान दर्ज नहीं हो सका था. इस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. परिजन का बयान नहीं मिलने से जांच की दिशा को गति नहीं मिल रही है. पुलिस अपने स्तर से पड़ताल में जुटी है. इधर, घटना के चलते आज वासेपुर, आरा मोड़ व रहमतगंज क्षेत्र में सन्नाटा पसरा देखा गया. वैसे भी ईद के कारण वासेपुर की दुकानें बंद रहीं. विदित हो कि रविवार की रात 11.25 बजे बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के बैंक रोड में बच्चों के साथ ईद की खरीदारी कर रहे पप्पू पाचक पर गोलियों की बौछार की गयी थी. उसका इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है.
Advertisement
पप्पू पाचक के सीने से तीन गोलियां निकलीं, दो हैं फंसी
धनबाद: अज्ञात हमलावरों की गोलियों से रविवार की रात बुरी तरह जख्मी जमीन कारोबारी पप्पू पाचक उर्फ पप्पू खान की हालत गंभीर बनी हुई है. आरा मोड़, रहमतगंज निवासी पप्पू के सीने में पांच गोलियां लगी थीं. दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सोमवार को ऑपरेशन कर तीन गोलियां निकाल दीं. हालांकि सीने में […]
धनबाद: अज्ञात हमलावरों की गोलियों से रविवार की रात बुरी तरह जख्मी जमीन कारोबारी पप्पू पाचक उर्फ पप्पू खान की हालत गंभीर बनी हुई है. आरा मोड़, रहमतगंज निवासी पप्पू के सीने में पांच गोलियां लगी थीं. दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सोमवार को ऑपरेशन कर तीन गोलियां निकाल दीं. हालांकि सीने में अब भी दो गोली फंसी हुई है.
चिकित्सकों ने पप्पू के शरीर से अत्यधिक खून बहने व गंभीर हालत को देख तत्काल दूसरा ऑपरेशन करने से साफ मना कर दिया है. वह ऑपरेशन के बाद बेहोश है. डॉक्टरों ने पप्पू को वेंटिलेटर पर रखा है. डॉक्टरों ने कहा कि 72 घंटे के बाद ही बताया जा सकता है कि मरीज की क्या स्थिति है. वासेपुर, आरा मोड़ व रहमतगंज के रहनेवाले उसके युवा शुभचिंतक बड़ी संख्या में मिशन हॉस्पिटल में मौजूद हैं. पप्पू की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन ढाढ़स बंधा रहे हैं.
बयान लेने दुर्गापुर पहुंची पुलिस : पुलिस के वरीय अधिकारी घटना के बाद पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. घटना के कारणों तथा संलिप्त अपराधियों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement