22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिदान दिवस के रूप में मना आजसू का स्थापना दिवस

झरिया : जयरामपुर बिरसा भवन में गुरुवार को आजसू पार्टी झरिया नगर इकाई द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. शुरुआत झारखंड के शहीदों की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. साथ ही, फुलारीबाग में जमींदोज पिता-पुत्र को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता शिवराज साव ने की. संचालन रामप्रसाद सिंह ने […]

झरिया : जयरामपुर बिरसा भवन में गुरुवार को आजसू पार्टी झरिया नगर इकाई द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. शुरुआत झारखंड के शहीदों की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. साथ ही, फुलारीबाग में जमींदोज पिता-पुत्र को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता शिवराज साव ने की. संचालन रामप्रसाद सिंह ने किया.

केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र कुमार निषाद ने कहा कि झारखंड के शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता. इस उद्देश्य से झारखंड की स्थापना की गयी. आज उनका सपना अधूरा है. इस राज्य में बेरोजगारी, भुखमरी व अत्याचार बढ़ा है. काम के अभाव में ग्रामीण महिलाएं कोयला चुनकर जीवन यापन करती हैं. अवैध खनन में दबने से मर जाती हैं. ठीक ढंग से मृतक के परिजनों को मुआवजा भी नहीं मिलता. कहा कि झरिया के कीमती कोयले पर बीसीसीएल प्रबंधन की आंखें हैं. इसलिए आग का भय दिखाकर लोगों को हटाना चाहता है. आजसू इसके खिलाफ आंदोलन करेगा. मौके पर राहुल केसरी, रंजीत महतो, विपन महतो, दीपक अग्रवाल, गौतम महतो, रीता देवी, चंदन तांती, गुड्डू साव, मनोज महतो, गौरव चक्रवर्ती आदि थे.

सिंदरी. रोहराबांध स्थित आजसू कार्यालय में आजसू का स्थापना दिवस मना. अध्यक्षता राजेश चौधरी ने की. कार्यकर्ताओं ने रांगामाटी बिरसा मैदान स्थित बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास संभव है. मौके पर सिंदरी नगर सचिव पवन शर्मा, राजेश चौधरी, जीतेंद्र सिंह, मृत्युंजय कर्मकार, शानू भगत, छोटू, राजा सिंह, गोनू गोल्डेन, सपन आदि शामिल थे.
कतरास. श्यामडीह विवाह मंडप में आजसू पार्टी का स्थापना दिवस गुरुवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने की. जिप सदस्य सह जिला सचिव सुभाष राय ने कहा कि बाघमारा में आजसू का लगातार जनाधार बढ़ रहा है. कार्यक्रम में रतन महतो, बिनोद सिंह, विजय, एहसान अंसारी, प्रेम राय, भोला देहाती, आशीष तिवारी, पिंटू रवानी, खुस्तर अंसारी, अनुज पांडेय, तूफान महतो, विजय महतो, गुड्डू सिंह, विशाल सिंह,
विजय सिंह, शुभम सिंह, मनोहर दास, मनबोध स्वयंकार, पुरुषोत्तम सिंह, विनोद राय आदि थे. इस दौरान जेडीयू के पूर्व नेता विनय पासवान अपने समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए. फुलारीटांड़. खरखरी बस्ती में पार्टी का स्थापना दिवस शहीदों को नमन कर मनाया गया. अध्यक्षता जीतन नापित व संचालन प्रेम कुमार तिवारी ने किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य रामाशंकर तिवारी, गोल्डेन तिवारी, संतोष रजक, संजय रवानी, बंशी पांडेय, अक्षय कुमार, दीपक तिवारी, अशोक पांडेय, विकास रवानी, भोला मोदक, अजय तिवारी, राजू बाउरी, भीखन नापित आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें