धनबाद: दोपहर को आसमान में बादल छाते ही गयी बिजली जब रात तक नहीं आयी तो हीरापुर सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों के लोगों ने रात साढ़े नौ बजे के लगभग हीरापुर सब स्टेशन में हंगामा किया और बाद में रोड जाम कर दिया. आधा घंटा बाद पुलिस के आने पर लोग हटे. लोगों का कहना था कि इन दिनों घंटों बिजली कटी रहती है. मामूली खराबी दूर करने में भी ऊर्जा विभाग विभाग सक्षम नहीं है.
यहां तक विभाग बिजली कटने का ठीक कारण भी नहीं बता पाता है. ऊर्जा विभाग के हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि हीरापुर में लाइन कटी हुई थी. इसलिए वहां के लोग गुस्से में आये थे. उन लोगों ने पावर सब स्टेशन से बाकी जगहों की भी लाइन काट दी. बाद में पुलिस के आने के बाद बिजली सेवा बहाल की गयी. एइ के अनुसार रात 11 बजे तक हाउसिंग फीडर को छोड़कर बाकी जगहों की लाइन चालू कर दी गयी थी.
इन मुहल्लों में भी संकट: ऊर्जा विभाग का कहना है सूर्य विहार कॉलोनी (बरटांड़ के पास) में पेड़ गिरने के कारण शाम को तार टूट गया. इस कारण हाउसिंग फीडर, हॉस्पिटल फीडर और पॉलिटेक्निक फीडर में शाम से देर रात तक बिजली कटी रही. हाउसिंग फीडर से पेड़ हटाने के बाद लाइन दी जायेगी. यह गुरुवार को संभव होगा. बाकी जगहों में देर रात लाइन आ गयी.
बारिश से चरमरायी व्यवस्था : शहर में अपराह्न चार बजे मूसलधार बारिश हुई. लेकिन इसके पहले से बिजली कट गयी थी. हीरापुर और धैया में पांच घंटे और मनईटांड़ में चार घंटे बिजली गुल रही. बाद में बिजली आयी भी तो आना-जाना लगा रहा. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुुमार ने बताया कि डीवीसी ने 2.24 से शाम के 7.40 तक शट डाउन लिया था. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में एहतियातन अपराह्न तीन बजे से लेकर पांच बजे तक शट डाउन लिया गया था.
बरवाड्डा में आती-जाती रही बिजली : इधर बरवाअड्डा क्षेत्र में तीन बजे से साढ़े चार बजे और शाम के सात बजे से दो घंटे तक बिजली कटी रही. सबसे ज्यादा परेशानी सरायढेला क्षेत्र में हुई. यहां बारिश के बाद से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. तीन बजे से रात साढ़े आठ बजे तक बिजली आती-जाती रही.