धनबाद-चंद्रपुरा लाइन बंदी. गिने चुने यात्री ही कर रहे हैं बसों में सफर
Advertisement
धनबाद के लिए खुली बसों को नहीं मिल रहे यात्री
धनबाद-चंद्रपुरा लाइन बंदी. गिने चुने यात्री ही कर रहे हैं बसों में सफर यही स्थिति रही तो बंद करने पड़ सकते हैं बस चंद्रपुरा : धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन की बंदी के बाद प्रशासन द्वारा चंद्रपुरा से धनबाद के लिए चलायी गयी डेढ़ दर्जन बसों के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं. बसों में यात्रियों की […]
यही स्थिति रही तो बंद करने पड़ सकते हैं बस
चंद्रपुरा : धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन की बंदी के बाद प्रशासन द्वारा चंद्रपुरा से धनबाद के लिए चलायी गयी डेढ़ दर्जन बसों के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं. बसों में यात्रियों की कमी से प्रतीत होता है कि बस ट्रेन का विकल्प नहीं हो सकते़ अगर यही स्थिति रही तो बस मालिकों के पास बसों को बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. चंद्रपुरा के गिने चुने यात्री ही इन बसों से कतरास-धनबाद जा रहे हैं.
बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर से धनबाद जा रहे यात्री :
डीसी लाइन की बंदी के बाद चंद्रपुरा के अधिकतर यात्री बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर से धनबाद जा रहे हैं. इस ट्रेन के समय में परिवर्तन की मांग भी उठने लगी है़ ट्रेन को सुबह साढ़े पांच बजे के बजाये साढ़े छह बजे करने की मांग की जा रही है. क्योंकि डीसी ट्रेन की यही टाइमिंग थी. इसके अलावा चंद्रपुरा से भाया महुदा-भोजूडीह रूट पर ट्रेन चालू करने व बंद किये गये 68079/80 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू व 58013/14 बोकारो-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन को चलाने की मांग रेलवे से की जा रही है़
भोजूडीह रूट को चालू करने की मांग
चंद्रपुरा के ओमप्रकाश प्रसाद, वी पांडेय, अनुग्रह नारायण सिंह, जदू महतो, खेमलाल महतो, मो समीद आदि ने चंद्रपुरा-भोजूडीह रूट को चालू करने की मांग की है. कहा : इस रूट पर झारग्राम पैसेंजर को चंद्रपुरा से चलाया जाये. कहा : यह एक ऐसा पैसेंजर था, जिससे जमशेदपुर जाना आसान था़ इसकी बंदी से कोयलांचल का इस्पातांचल से रिश्ता खत्म हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement