झरिया : 25 जून को जेलगोड़ा गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए रविवार को झामुमो की बैठक गोलकडीह में हुई. अध्यक्षता मनोज कुमार महतो ने की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनविरोधी काम कर रही है. आये दिन झरिया उजाड़ने की धमकी से जनता भयभीत है, लेकिन झामुमो जनहित में पार्टी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी. सरकार ने एक साजिश के तहत डीसी लाइन को बंद कर लाखों हाथों से रोजगार छीन लिया.
अब झरिया को उजाड़ने की साजिश चल रही है. सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जायेगा. आगामी चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखायेगी. सरकार रोजगार के साथ लोगों का पुनर्वास करे. मौके पर देबू महतो, राधेश्याम वाल्मीकि, दिलीप रवानी, सपन मोदक, हराधन मोदक, अनवर मुखिया, बंटी सिंह, अजय प्रसाद, प्रकाश वर्मा, दीपक साव, करण कुमार, रामबालक कुमार, अर्जुन साव, विक्की वर्णवाल, विक्रम मंडल, राजू कुमार, रवि, विलास, सरजू, नारायण, फिरोज आदि मौजूद थे.