27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीएफ: पंडा ने पीएमओ और एसीसी को दी सूचना, कोल मंत्रालय में हड़कंप, कमिश्नर के तबादले में नियमों की अनदेखी

धनबाद: सीएमपीएफ कमिश्नर बीके पंडा ने मंगलवार को पीएमओ एवं एसीसी को पत्र लिख कर पूछा है कि आखिर कोयला मंत्रालय ने किस अधिकार से मेरा तबादला कर दिया. मेरे तबादले में नियम का पालन नहीं किया है. बगैर एसीसी के प्रस्ताव के मेरा तबादला कर दिया गया जो गलत है. बताते हैं कि पंडा […]

धनबाद: सीएमपीएफ कमिश्नर बीके पंडा ने मंगलवार को पीएमओ एवं एसीसी को पत्र लिख कर पूछा है कि आखिर कोयला मंत्रालय ने किस अधिकार से मेरा तबादला कर दिया. मेरे तबादले में नियम का पालन नहीं किया है. बगैर एसीसी के प्रस्ताव के मेरा तबादला कर दिया गया जो गलत है. बताते हैं कि पंडा के पत्र से कोयला मंत्रालय में हड़कंप मच गया है. और अब यह जांच शुरू हो गयी है कि आखिर यह सब किसके आदेश पर हुआ है. बता दें कि एसीसी के अध्यक्ष पीएम होते हैं.
कर्मियों से बातचीत के दौरान पहुंचे भारती : कमिश्नर बीके पंडा सीएमपीएफ कर्मियों की मांगों पर अपने चेंबर में बात कर रहे थे. काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे. करीब 4.23 मिनट पर अनिमेष भारती का आना हुआ. पंडा ने पूछा क्या बात है? भारती ने कहा मंत्रालय के आदेश पर चार्ज लेने आये हैं. पंडा ने कहा, मेरा तबादला एसीसी ने नहीं किया है. इसलिए चार्ज नहीं सौंपूंगा. जिसने आपको नियुक्त किया, उसको नियुक्त करने का अधिकार है भी या नहीं? मै एसीसी के आदेश के अलावा किसी अन्य का आदेश नहीं मानूंगा. इसके बाद काफी देर तक भारती वहीं बैठे रहे.
सिर्फ मैं दोषी कैसे
आयुक्त पंडा ने कहा कि मुझे एडिशनल कमिश्नर के पद पर नियुक्ति करने के लिए शो-कॉज करते हुए पद से हटाये जाने का पत्र कोयला मंत्रालय ने जारी किया है. एडिशनल कमिश्नर की नियुक्ति ट्रस्टी बोर्ड की मंजूरी के बाद हुई है. फाइल मंत्रालय के कई टेबल से गुजरी, संयुक्त सचिव, सचिव समेत कई अधिकारियों ने मंजूरी दी. तो मैं अकेले जिम्मेवार कैसे ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें