22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी रेल लाइन बंद: विरोध जारी, झामुमो ने रखा उपवास, बोले पूर्व मंत्री मथुरा महतो, कोयला की लूट की मुकम्मल तैयारी

कतरास: आंदोलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन दो औद्योगिक जिला धनबाद-बोकारो की लाइफ लाइन व आर्थिक रीढ़ है.125 वर्ष का विकास के प्रतीक के रूप में कार्य करती आ रही है. मगर सरकार ने मजदूर, किसान, छात्र विरोधी काम करते हुए इस लाइन को बंद कर […]

कतरास: आंदोलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन दो औद्योगिक जिला धनबाद-बोकारो की लाइफ लाइन व आर्थिक रीढ़ है.125 वर्ष का विकास के प्रतीक के रूप में कार्य करती आ रही है. मगर सरकार ने मजदूर, किसान, छात्र विरोधी काम करते हुए इस लाइन को बंद कर दिया है. कतरास उजड़ जायेगा. जनता क्या करेगी, इसकी चिंता भाजपा सरकार को नहीं है. रेलवे ट्रैक के नीचे लगी आग को रोका जा सकता था, मगर कोयले की काली कमाई के लिए साजिश के तहत इसे बंद किया जा रहा है.इसके खिलाफ में आंदोलन जारी रहेगा.

नेतृत्व कर रहे श्री राजा ने कहा कि इस लाइन के बंद होने से 14 स्टेशन का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. मौके पर विकास मालाकार, रंजीत कुमार सिंह, विकास कुमार साव, गगन पाठक, सोमनाथ शर्मा, राजेश गुप्ता, बसंत महतो, संजय महतो, वीरेंद्र पांडेय, मोना महतो, सुरेश सिंह, शौकत खान, साधन महतो, मानिक महतो, मो प्रिंस तथा कांग्रेस नेता भोला राम आदि थे.

प्लेटफॉर्म का काम रुका ओवरब्रिज का काम चालू
करोड़ों की लागत से बन रहे दो व तीन नंबर प्लेटफार्म का काम बंद हो गया है. इस काम में अब-तक संवेदक ने लाखों रुपये लगा दिये हैं, जबकि इसी लिंक से जुड़ने वाले गुहीबांध कलाली फाटक का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
रेल कर्मचारियों की आंखें छलछलायी
सोमवार की सुबह-सुबह रेलवे प्लेटफॉर्म के टिकट काउंटर पर भीड़ थी. सभी टिकट लेने और रिजर्ववेशन के लिए आपाधापी मचाये हुए थे. कुछ रेल कर्मचारी अपनी दिनचर्या के काम में व्यस्त थे, जब इस बाबत रेलवे के एक-दो कर्मियों से जानकारी लेनी चाही, तो उनकी आंखें डबडबा गयीं. कर्मचारियों ने कहा कि इतने वर्षों से यहां सेवा दे रहे हैं. अब कहां जायेंगे. रिटायरमेंट की भी उम्र हो गयी है. यहां के लोगों से काफी यादें जुड़ी हैं. हमलोग तो कर्मचारी हैं विभाग जहां भेजेगा, चले जायेंगे. मगर यहां के लोगों की क्या स्थिति होगी.
डीसी रेल मुद्दे पर ढुलू महतो ने लिखा सीएम को पत्र
बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को बंद करने पर पुनर्विचार करने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र भेजा है. पत्र में कहा है कि रेल मंत्रालय ने 15 जून से डीसी रेल लाइन को बंद करने का निर्णय लिया है. इस मार्ग से 20 एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों का परिचालन होता है .साथ ही रैक के माध्यम से माल ढुलाई भी होती है. बगैर किसी वैकल्पिक व्यवस्था से इस रूट को बंद कर देने से लाखों की आबादी का रांची मुख्यालय से संपर्क टूट जायेगा. विधायक ने सीएम से आग्रह किया है कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए रेल मार्ग की बंदी के निर्णय को पीएम को अवगत कराकर इसे बंद होने से बचायें.
आंदोलन ही एकमात्र रास्ता : माकपा
सीपीआइएम के नेता निमाई मुखर्जी, जय मजूमदार, रामप्रसाद राम, पिंटू साहा, एचएन सिंह ने कहा है इस रेल लाइन को जबरन बंद कर करीब 10 लाख लोगों पर आर्थिक नाकेबंदी सरकार डाल रही है. बीसीसीएल-डीजीएमएस ने साजिश रच कर सरकार बगैर जांच-पड़ताल किये ही इस रूट को बंद कर रही है. जनता के हित को देखते हुए हमारी पार्टी आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें