धनबाद : रघुवर दास सरकार के कला, संस्कृति, पर्यटन एवं खेल मंत्री अमर बाउरी को दो साल की सजा हो गयी है. सजा रेलवे कोर्ट ने सुनाई है. बाउरी पर आरोप है कि उन्होंने 2009 में रेलवे परिचालन को बाधित किया था. यह मामला तब की है जब वो पूर्व मुख्यमत्री बाबूलाल मरांडी के साथ उनकी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा में थे.
* क्या है मामला : ज्ञात हो कि भोजुडीह रेलवे स्टेशन के इस्ट केबिन के पास अमर बाउरी की अगुवाई में रेलवे ट्रैक को जाम कर रेलवे परिचालन को बाधित किया गया. इसी मामले को लेकर रेलवे कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.