बलियापुर: मृत बच्चे के परिजनों का कहना था कि इलाज के अभाव में राजन की मौत हुई है. जेआरडीए ने हजारों लोगों को बिना मूलभूत सुविधा दिये यहां बसा दिया. अस्पताल की व्यवस्था नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. लंबे समय से एंबुलेंस व अस्पताल की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है.
यथाशीघ्र मांग की पूर्ति नहीं होती है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने रोजी-रोजगार का साधन उपलब्ध कराने की भी मांग की. मौके पर पलानी पंचायत की मुखिया सीमा देवी, नंद किशोर पांडेय, वार्ड सदस्य बुंदेश्वर पासवान, रवि कुमार, अनिल कुमार, भोला भुईयां आदि मौजूद थे.
क्या है मामला : बेलगड़िया टाउनशिप क्वार्टर संख्या 1169 के रहने वाले राजन को शाम में पेट दर्द उठा. काफी कोशिश के बाद भी कोई भी टेंपो चालक राजन को धनबाद ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. इलाज के अभाव में राजन काफी देर तक दर्द से तड़पता रहा. अंत में देर रात उसकी मौत हो गयी. राजन की मौत के बाद बेलगड़िया टाउनशिप में मातम पसर गया है. मां नीतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.