23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब 42 डिग्री हो पारा और एसी चले न पंखा, तब कैसा लगता है…पसीने से तरबतर हुए ऊर्जा जीएम

धनबाद: लगातार बिजली संकट से नाराज धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कंबाइंड बिल्डिंग स्थित ऊर्जा निगम के जीएम के दफ्तर पर धावा बोल दिया. उस समय दोपहर के 12 बज रहे थे. कड़ी धूप थी. तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस. जीएम सुभाष सिंह दफ्तर में ही थे. […]

धनबाद: लगातार बिजली संकट से नाराज धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कंबाइंड बिल्डिंग स्थित ऊर्जा निगम के जीएम के दफ्तर पर धावा बोल दिया. उस समय दोपहर के 12 बज रहे थे. कड़ी धूप थी. तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस. जीएम सुभाष सिंह दफ्तर में ही थे. उनका घेराव किया गया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने दफ्तर के एसी, पंखा को बंद कर दिया. कहा गया : जीएम साहब आपको भी एहसास होना चाहिए कि बिजली संकट क्या होता है.

बिना एसी, पंखा के कैसे धनबाद के लोग रह रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने जीएम के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया. दोनों पक्षों में तीखी नोंक-झोंक हुई. नाराज जीएम ने इस मामले में धनबाद थाना में विधायक एवं उनके समर्थकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

जीएम ने की थाना में िशकायत, पर पुिलस ने नहीं किया केस
धनबाद. झारखंड ऊर्जा विकास निगम धनबाद के जीएम सुभाष कुमार सिंह ने विधायक राज सिन्हा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत की है. लेकिन धनबाद थाना में केस दर्ज नहीं किया गया. सोमवार को जीएम ने धनबाद थाना में एक आवेदन दे कर विधायक पर बगैर पूर्व सूचना के दफ्तर में समर्थकों के साथ घुस जाने का आरोप लगाया है. लिखा है कि विधायक के कुछ समर्थक उनकी कुरसी के पीछे खड़े हो गये. अपशब्दों का प्रयोग किया तथा कुरसी को हिलाने लगे. सतीश नाम का एक समर्थक काफी उग्र था. पूरी घटना विधायक की मौजूदगी में हुई. विधायक ने समर्थकों को रोकने या समझाने का प्रयास नहीं किया. विधायक समर्थकों ने सरकारी काम में बाधा डाला. साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया. इस घटना से बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भय का माहौल है. ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल होगा.
डीवीसी से नहीं मिल रही बिजली : जीएम
जीएम ने विधायक से कहा कि डीवीसी से बिजली नहीं मिल रही है. इस पर विधायक ने कहा कि आप गलत बयान दे रहे हैं. डीवीसी से बिजली मिलने के बाद भी आप लोग की काहिली से बिजली नहीं मिल रही है. इसके बाद वहां खड़े भाजपा समर्थक एवं आम लोगों ने आपा खो दिया. जीएम को अपशब्द कहने लगे. विधायक ने उग्र रूप धारण कर चुके एक कार्यकर्ता को चेंबर से बाहर निकाला.

वार्ता करने नहीं, चेतावनी देने आये हैं : राज
विधायक ने जीएम से कहा कि यहां वार्ता करने नहीं आये हैं. चेतावनी देने आये हैं. तीन दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन छेड़ेंगे. हम लोगों को जनता को जवाब देना पड़ता है. मुंह दिखाने लायक नहीं रह गये हैं. पूरी गरमी मेंटेनेंस के नाम पर खास कर सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए लोड शेडिंग नहीं करें. यह सब नौटंकी नहीं चलेगी. वहीं से विधायक ने ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी से मोबाइल पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी दी. वार्ता के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा, रवि सिन्हा, डॉ एके मित्रा, मनोरंजन सिंह, राजकुमार जायसवाल, सुबोध केसरी, मोहन महतो, कृष्णा अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह अजमानी, मनोज मालाकर, सतीश रजक, राजकुमार मंडल, दिलीप सिंह, सत्येंद्र मिश्र सहित कई नेता मौजूद थे.
मुकदमे से डरने वाले नहीं
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि ऊर्जा विभाग के जीएम द्वारा धनबाद थाना में शिकायत दर्ज कराने से वे डरने वाले नहीं हैं. जनता के हित में आवाज उठाते रहेंगे. धनबाद के लोग बिजली के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. अधिकारी रोज बहाना बना रहे हैं.
गुस्सा क्यों
दो साल से धनबाद भीषण बिजली संकट झेल रहा है.
सड़क चौड़ीकरण, पोल हटाने, पेड़ काटने आदि के नाम पर छह महीने से दिन में बिजली काटी जाती रही है.
लोगों को उम्मीद थी कि गरमी में दिन में बिजली कटौती बंद होगी. चेंबर ने इसके लिए आवाज भी उठायी. मगर अनसुनी.
मेंटेनेंस के लिए भी ऊर्जा निगम और डीवीसी ने कई बार शेडिंग ली है.
बिजली संकट के नाम पर लंबे समय से एक टाइम जलापूर्ति हो रही है.
ऊर्जा निगम, डीवीसी ने कभी स्थिति स्पष्ट नहीं की. प्रशासन अलग-थलग रहा. अधिकारी कंफोर्ट जोन से निकलना नहीं चाहते.
सत्तारूढ़ दल के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें