झरिया: कतरास मोड़ स्थित दु:खहरणी धाम में सोमवार को कुमारधुबी निवासी शादीशुदा प्रेमी सूरज कुमार साव (22) की पिटाई उसकी पत्नी ने उस समय कर दी, जब वह अपनी प्रेमिका (24) से शादी करने पहुंचा था. सूचना पाकर पीछे से पत्नी भी पहुंच गयी थी. प्रेमी ने जैसे ही अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर डाल कर खुशी का इजहार करना चाहा, तभी उसकी पत्नी ने पिटाई शुरू कर दी.
सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची. प्रेमी, प्रेमिका व पत्नी को लेकर थाना पहुंची. पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी छह मई 2017 को कुमारधुबी निवासी मंटू साव के पुत्र सूरज कुमार साव से हुई है.
शादी के बाद से ही पति हमेशा मोबाइल पर अपनी प्रेमिका से बातचीत करते रहता है. कहा कि झरिया में रहने वाली अपने ही एक रिश्तेदार लड़की से पति का प्रेम है. वह मेरा घर उजाड़ना चाहती है. उसके बाद पुलिस ने पति और प्रेमिका से भी पूछताछ की. इस घटना की सूचना मिलते ही तीनों के परिजन थाना में पहुंचे. समझौता के बाद पत्नी अपने पति के साथ कुमारधुबी लौट गयी.