देवघर : देवघर कॉलेज मोड़ पर एक गैरेज के सामने खड़ी एक सफारी गाड़ी (एनएल 08-1996) में करीब 12 बजे अचानक आग लग गयी. पहले तो स्थानीय स्तर पर लोगों ने गाड़ी की आग को बुझाने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल के साथ अग्निशमन कर्मी पहुंचे और उक्त गाड़ी की आग को बुझाया.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि पता चला है कि उक्त गाड़ी किसी संतोष कुमार नाम के व्यक्ति की है. गाड़ी बनवाने के लिए गैरेज के सामने लगाया गया था. सूचना मिली है कि उस गाड़ी पर बैठकर कुछ लोग सिगरेट व गांजा आदि पी रहे थे. उसी की चिनगारी से गाड़ी में आग लग गयी.