मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र के बेलाटांड़, लालपुर, मोहली टोला, बरमसिया, सुलतानपुर, चौरा, चपरी, मानिकपुर, बेलकुकराहा, दुबराजपुर, नैयाडीह, नवादा, ककली, जोरामो, सलैया, लालदेडीह आदि गांव में विगत तीन माह से बिजली आपूर्ति बाधित है. ग्रामीण मनोज राय, वकील राय, कुंदन, अजय सिंह, सुधीर जयसवाल, सूरज राव, मोहन सिंह, संतोष सिंह, सोहन यादव, मोहन मुर्मू, कुंदन मुर्मू आदि ग्रामीणों ने बताया कि दो मार्च को बिजली की जर्जर तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
इसके बाद गांव में बिजली काट दी गई. विभाग द्वारा बिजली की जानकारी लेने पर फाॅल्ट का बहाना बना कर बिजली काट दी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली नहीं रहने के बावजूद भी विभाग द्वारा प्रत्येक माह बिजली विपत्र भेजा जा रहा है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है. जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किया गया तो बाध्य होकर सड़क जाम किया जायेगा.