देवघर : देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर निगम कार्यालय के सामने एक घर से सोना-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी हो गयी. इस संबंध में मीरा घोष ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है. जिक्र है कि घर में वह पुत्री के साथ रहती है. शुक्रवार सुबह में दोनों मां-बेटी आसनसोल गयी थी.
इसी दौरान मौका पाकर चोर उसके घर में दरवाजे की कुंडी उखाड़कर अंदर घुसे और आलमीरा तोड़ कर सोने की चेन, बाली, छह चांदी का सिक्का, चांदी की पायल, पीतल की कलशी, साइकिल, पूजा का बरतन, कपड़ा व नगदी करीब चार-पांच सौ रुपये की चोरी कर ली. शाम में वे लोग वापस आये तो घर में प्रवेश करते ही सामान अस्त-व्यस्त देखा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.