इसमें एक प्रधान सहायक, एक स्टेनो, एक बॉडीगार्ड, एक चालक, दो अनुसेवक व एक वाहन एडीएम के लिए आवश्यक बताया गया है. एडीएम कार्यालय समाहरणालय में ही रहेगा. एडीएम बाबा मंदिर व श्रावणी मेला की विधि-व्यवस्था की कमान वर्ष भर संभालेंगे. इन दिनों रांची, जमेशदपुर, हजारीबाग में एडीएम की नियुक्ति है.
Advertisement
बाबा मंदिर के लिए अब होंगे अलग एडीएम, भेजा प्रस्ताव
देवघर: श्रावणी मेला समेत बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक एडीएम की जरूरत स्थायी रुप से है. डीसी अरवा राजकमल ने कार्मिक सचिव को श्रावणी मेला व बाबा मंदिर में भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए एक एडीएम का पद सृजित करने का प्रस्ताव दिया […]
देवघर: श्रावणी मेला समेत बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक एडीएम की जरूरत स्थायी रुप से है. डीसी अरवा राजकमल ने कार्मिक सचिव को श्रावणी मेला व बाबा मंदिर में भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए एक एडीएम का पद सृजित करने का प्रस्ताव दिया है. एडीएम के साथ कर्मियों का भी पद सृजन का प्रस्ताव है.
इन जिलों में विधि-व्यवस्था की कमान एडीएम के हवाले हैं. श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों की डयूटी लगायी जाती है, इससे जिले के अन्य विकास कार्य काफी प्रभावित होते हैं. इस समस्या को देखते हुए स्थायी रुप से एडीएम की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement