21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में वज्रपात से तीन की मौत, दो घायल

देवीपुर में बुझा घर का चिराग, सारठ में तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया देवीपुर/सारठ बाजार/सारठ : गुरुवार की शाम आंधी-तूफान व बारिश के दौरान वज्रपात ने तीन घरों की खुशियां छीन ली. देवीपुर प्रखंड के नावाडीह गांव में बारिश के समय आम चुनते वक्त वज्रपात हुआ और 14 साल के किशोर […]

देवीपुर में बुझा घर का चिराग, सारठ में तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया

देवीपुर/सारठ बाजार/सारठ : गुरुवार की शाम आंधी-तूफान व बारिश के दौरान वज्रपात ने तीन घरों की खुशियां छीन ली. देवीपुर प्रखंड के नावाडीह गांव में बारिश के समय आम चुनते वक्त वज्रपात हुआ और 14 साल के किशोर पिंटू सिंह की मौत हो गयी. जबकि वहां मौजूद हरेराम सिंह(12) व रंजीत सिंह (08) भी घायल हो गया. घटना से गांव के लोग मर्माहत हैं.
दोनों का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. इसके अलावा ग्रामीण टोपलाल सिंह का मवेशी भी मर गया. वहीं सारठ प्रखंड में भी वज्रपात से गोबरशाला गांव की 50 वर्षीय रंभा देवी व मिश्राडीह गांव के मनोज साह की 17 वर्षीय बेटी नीतू कुमारी की मौत हो गयी. रंभा घर से शौच के लिए निकली थी. नीतू अपनी मौसी के घर आ रही थी.
मृतकों में एक महिला, एक बच्चा, एक युवती शामिल
सारठ में दो व देवीपुर में एक की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें