23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में ब्लैक आउट, शहर में भी त्राहिमाम

देवघर: आंधी, बारिश की झलक मात्र से ही बिजली विभाग की पोल खुल गयी है. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पोल उखड़ गये हैं या पोल टूट गये हैं. बिजली का तार तो शहर और गांव में जगह-जगह लटका हुआ है. गांवों में पिछले 48 घंटे से बिजली गुल है. वहीं शहरी इलाकों […]

देवघर: आंधी, बारिश की झलक मात्र से ही बिजली विभाग की पोल खुल गयी है. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पोल उखड़ गये हैं या पोल टूट गये हैं. बिजली का तार तो शहर और गांव में जगह-जगह लटका हुआ है. गांवों में पिछले 48 घंटे से बिजली गुल है. वहीं शहरी इलाकों में कुछ भाग में बिजली आयी है.
अधिकांश इलाका अभी भी ब्लैक आउट है. बिजली विभाल के पास जो संशाधन उपलब्ध हैं, वह नाकाफी है. यही कारण है कि शहर में भी 36 घंटे बाद तक बिजली रि-स्टोर नहीं हो पायी है. जगह-जगह विभाग ने पोल गिराकर छोड़ दिया है. तार यूं ही लटका हुआ है. कुमुदिनी घोष रोड, परमेश्वर दयाल रोड, नगर निगम के पास, बरमसिया से बीएड कॉलेज जाने के रास्ते में, बंपास टाउन का इलाका, देवघर कॉलेज के आसपास के इलाके में जगह-जगह पोल टूटने के कारण तार लटके हुए हैं. पिछले 36 घंटे से देवघर शहर के कई इलाके में बिजली नहीं रहने के कारण जल संकट गहरा गया है. क्योंकि न को लोगों को सप्लाई वाटर ही मिल रहा है और न ही लोग अपनी बोरिंग से पानी निकाल पा रहे हैं. लोग रतजगा करके चापानल से पानी भर रहे हैं.
मोहल्ले के लोगों को विभाग ने कहा पांच दिन इंतजार कीजिये
पिछले 36 घंटे से बिजली संकट से परेशान लोगों ने जब बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो कहा गया कि अभी तो पोल गिराये हैं. पोल लगायेंगे, तब तार बांधा जायेगा. कम से कम पांच दिन बिजली के और इंतजार करना होगा, तभी कुछ संभव है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. खासकर बरमसिया कुमुदिनी घोष रोड फॉरेस्ट कॉलोनी के इलाके में सड़क के उपर ही तार झूल रहा है, जो दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है.
रतजगा कर रहे लोग
विद्युभूषण रोड, कुमुदनी घोष रोड, अंबेडकर नगर, करनीबाग स्थित जागृतिनगर समेत कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. इन मुहल्लों के लोग बिजली नहीं रहने के कारण रतजगा कर बिजली विभाग को कोसने को मजबूर हो रहे हैं. हालांकि बिजली विभाग के सहायक अभियंता से लेकर जेई व विद्युत कर्मी रात के 12 बजे तक वीआइपी चौक के समीप डाबरग्राम दो नंबर फिडर के आपूर्ति क्षेत्र में लाइन फाल्ट को दुरुस्त करने में जुटे हुए थे.
कहते हैं पदाधिकारी
शहरी क्षेत्र के 95 फीसदी इलाकों में मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है. डाबरग्राम एक नंबर फिडर में कई जगह अब भी फाल्ट है, जिसे दूर करने के लिए विभागीय टीम जुटी हुई है. कुमुदनी घोष रोड में 11 हजार के तार पर पेड़ गिरने से टूटे तार जोड़ने का काम अधूरा है. गुरुवार को दिन में मरम्मत कर वहां लाइन चालू की जायेगी. फाल्ट दूर कर एक नंबर में लाइन चालू करने का प्रयास चल रहा है.
– शेखर सुमन, एई, विद्युत आपूर्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें