Advertisement
देवघर के 400 गांवों में होगा इंटरनेट साथी का चयन
देवघर: गांवों में डिजिटल साक्षरता में क्रांति लाने की तैयारी है. इसमें महिलाओं को इंटरनेट साथी के जरिये जोड़ा जायेगा. इस दिशा में गूगल, टाटा ट्रस्ट व पैक्स(पुअरेस्ट एरिया सिविल सोसायटी प्रोग्राम) द्वारा योजना तय की गयी है. इस योजना की शुरुआत झारखंड में देवघर से हो रही है. गूगल, टाटा ट्रस्ट व पैक्स मिलकर […]
देवघर: गांवों में डिजिटल साक्षरता में क्रांति लाने की तैयारी है. इसमें महिलाओं को इंटरनेट साथी के जरिये जोड़ा जायेगा. इस दिशा में गूगल, टाटा ट्रस्ट व पैक्स(पुअरेस्ट एरिया सिविल सोसायटी प्रोग्राम) द्वारा योजना तय की गयी है. इस योजना की शुरुआत झारखंड में देवघर से हो रही है. गूगल, टाटा ट्रस्ट व पैक्स मिलकर डिजिट साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए देवघर, मोहनपुर, देवीपुर व सारवां प्रखंड के 400 गांवों का चयन होगा. इस अभियान में चेतना विकास सहयोग करेगी.
बुधवार को पैक्स के स्टेट मैनेजर जॉनसन टोप्नो, धीरज होरो, टाटा ट्रस्ट के राजदीप व चेतना विकास के सचिव कुमार रंजन ने देवघर व मोहनपुर प्रखंड के कई गांवों का सर्वे किया. स्टेट मैनेजर श्री टोप्नो ने बताया कि चार प्रखंडों में 400 गावों में 18 से 35 वर्ष की 100 महिला इंटरनेट साथी का चयन होगा. इन महिलाओं को गांवों में ही टैब व स्मार्टफोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. गूगल, टाटा ट्रस्ट व पैक्स द्वारा इन महिलाओं को नि:शुल्क टैब, स्मार्ट फोन व इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराया जायेगा. इन महिलाओं को टैब व स्मार्ट फोन के जरिये इंटरनेट में ज्ञान के भंडार की सारी जानकारी दी जायेगी. महिलाओं सरकारी की योजनाएं व इसका लाभ प्राप्त करने के तरीके बताये जायेंगे.
आज भी महिलाएं इंटरनेट के लिए पुरुषों पर निर्भर
श्री टोप्नो ने बताया कि इंटरनेट के मामले में आज पुरुष व महिलाओं समानताएं दिख रही है. महिलाआें से अधिक पुरुष इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं, अधिकांश महिलाएं इंटरनेट के लिए पुरुष पर ही निर्भर है. गांवों जब सर्वे किया जाता है तो महिलाएं या युवती बताती हैं कि वे लोग अपने पति व भाई के पास स्मार्टफोन देखा है. लेकिन प्रयोग नहीं करने जानते हैं. श्री टोप्नो ने कहा कि इंटरनेट के मामले में महिला व पुरुष की यह समानताएं दूर होनी चाहिए. इंटरनेट साथी के जरिये महिलाओं को इंटरनेट से मार्केटिंग, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, सरकार की योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन, स्कूल-कॉलेज की शिक्षा समेत जानकारी ट्रेनिंग के माध्यम से दी जायेगी. चयनित 100 इंटरनेट साथी 400 गांवों में प्रशिक्षण देगी. आने वाले दिनों में सरकार के साथ मिलकर यह योजना चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement